फर्रुखाबाद: महाभारत में कर्ण अधर्मी के रथ का पहिया धसा था इस बार साइकिल का पहिया धसेगा , केशव प्रसाद मौर्य

भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत की नामांकन सभा को संबोधित करने आए सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा की आज नामांकन सभा में गर्मी बहुत है इस गर्मी से विपक्ष में ठंड हो गई है उन्होंने कहा महाभारत में कर्ण का पहिया अधर्म के कारण जमीन में धस गया था इसी तरह इस बार साइकिल एवं पी डी ए गठबंधन का पहिया भी धस जाएगा और तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी इस बार मोदी सरकार बनने से भारत 100 साल आगे बढ़ जाएगा उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार ने धारा 370 जम्मू कश्मीर से हटाई है तो आप लोगों का दायित्व बनता है कि हर बूथ पर 370 बोट अधिक दिलवाएं। उन्होंने कहा की सपा, बसपा व कांग्रेस मोदी पर आरोप लगा रहें हैं की मोदी हिंदू तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं, जबकि विरोधी खुद मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति कर रहें और हमेशा मुस्लिम तुष्टिकरण का काम किया है हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास करती है मौर्य ने अपने भाषण में कहा की जब कांग्रेस की सरकार थी तब सिर्फ मुसलमान का पहला अधिकार हुआ करता था लेकिन जब से भारतीय जनता पार्टीकी सरकार आई तब से सबका साथ सबका विकास दलित पिछड़ों को अधिकार देने का काम किया और मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद फर्रुखाबाद के लिए दिल्ली व लखनऊ का खजाना खुलेगा। उन्होंने सपा व कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने राम का निमंत्रण स्वीकार नही किया जनता इसका जबाब देगी।

सपा और कांग्रेस परिवारवाद को बढ़ावा देती है

श्री मौर्य ने विपक्ष पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अपने ही परिवार को पांच पांच टिकट परिवारवाद को बढ़ावा दिया वहीं भारतीय जनता पार्टी सर्व समाज को आगे लेकर चलती है और भारतीय जनता पार्टी में हर समाज के लोग शामिल है को देश को एकजुट किए हुए है ऐसे ही एक एक फूल को पिरोकर पुनः मोदी जी ही विजय श्री की माला पहनाएंगे और परिवारवाद से निपटने के लिए जनता एनडीए को ही चुनेगी ।

नामांकन सभा में कुर्सियां रही खाली ,दावा चार सौ पार

आज भाजपा प्रत्याशी मुकेश राजपूत के समर्थन में नामांकन सभा को संबोधित करने आए सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चार सौ पार के नारे लगाकर लोगों को भरोसा दिलाया कि इस बार हम चार सौ से पार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाएंगे । इस बीच पंडाल में तमाम कुर्सियां खाली रही जिन पर कोई बैठने वाला भी नहीं था क्या खाली कुर्सियों से चार सौ पार पहुंचेगा एनडीए का आंकड़ा। लोगो से रुकने की अपील करते दिखे कार्य कर्ता ।