यूपी में किसान खेत में कर रहा था काम, तभी जमीन से आई खट-खट की आवाज,देखा तो अचम्भित हुए लोग

उत्‍तर प्रदेश के जिला बागपत में एक गांव की कृषि भूमि से किसान प्रभाष शर्मा को खेती के लिए खुदाई के दौरान कुछ ऐसी चीजें मिलीं, जिससे वह प्रशासन के पास जाने को मजबूर हो गए. जब वह उन चीजों को लेकर प्रशासन के पास पहुंचे तो महसूस किया गया कि उस जगह की और खुदाई करने की जरूरत है. इसी के बाद यमुना नदी से महज 8 किमी दूरी पर मौजूद सिनौली गांव में भारतीय पुरातत्‍व सर्वेक्षण विभाग की टीम की आमद शुरू हो गई. बता दें कि सिनौली…