गुरुवार को RCB ने PBKS को सीजन में दूसरी बार हराया।

पंजाब किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग-2024 की प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई। टीम को उसी के होमग्राउंड पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 60 रनों से हराया। पंजाब इस सीजन में लीग राउंड से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी है। 2 दिन पहले हैदराबाद की लखनऊ पर जीत के साथ हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस बाहर हो गई थी।
गुरुवार को RCB ने PBKS को सीजन में दूसरी बार हराया। यह बेंगलुरु की लगातार चौथी जीत है। इस जीत से 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है। इसी के साथ टीम ने अपने प्लेऑफ में प्रवेश करने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। अब बेंगलुरु को आखिरी दोनों मैच जीतने होंगे। इसके बावजूद अन्य टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में पंजाब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 241 रन बनाए। यह धर्मशाला के मैदान पर सबसे बड़ा IPL स्कोर है। रन चेज में पंजाब 17 ओवर में 181 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 47 बॉल पर 92 रन बनाए।
पंजाब लगातार 10वें सीजन के प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी है। टीम 2014 में रनरअप रही थी।
इस मैच में कुल 422 रन बने, जो IPL में RCB-PBKS मैच का सबसे बड़ा ऐग्रगिट्स (एक मैच में बने कुल रन) है।
प्लेयर्स परफॉर्मेंस : कोहली, पाटीदार और रूसो की फिफ्टी, हर्षल-सिराज को 3-3 विकेट
RCB से विराट कोहली ने 92, रजत पाटीदार ने 55 और कैमरन ग्रीन ने 46 रन बनाए। पंजाब से हर्षल पटेल ने 3 और विद्वत कवेरप्पा ने 2 विकेट लिए।
PBKS से राइली रुसो ने 61 रन बनाए। शशांक सिंह 37, जॉनी बेयरस्टो 27 और सैम करन 22 रन ही बना सके। बेंगलुरु से मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके। कर्ण शर्मा, स्वप्निल सिंह और लॉकी फर्ग्यूसन ने 2-2 विकेट लिए।
टीम सिलेक्शन, रबाडा-बरार को नहीं खिलाया मैच के लिए पंजाब का टीम सिलेक्शन खराब रहा। टीम ने इस मुकाबले के लिए कगिसो रबाडा और हरप्रीत बरार को ड्रॉप कर दिया। टॉस के समय पूछे जाने पर कप्तान सैम करन ने कहा हम अपनी बैटिंग स्ट्रेंथ बढ़ाना चाहते हैं, लेकिन टीम के 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके
खराब फील्डिंग, 4 कैच ड्रॉप किए टॉस जीतकर फील्डिंग कर रही पंजाब की फील्डिंग औसत दर्जे की रही। टीम के खिलाड़ी ने 20 ओवर की पारी में 4 कैच ड्रॉप किए। टीम के स्पिनर्स भी नाकाम रहे। टीम ने राहुल चाहर और लिविंगस्टन से 6 ओवर कराए। इन दोनों ने मिलकर 75 रन खर्च किए, लेकिन विकेट हासिल नहीं कर सके।
कोहली-पाटीदार ने जीवनदान का फायदा उठाया मैच में विराट कोहली और रजत पाटीदार को 2-2 जीवनदान मिले, जबकि दोनों ने लाइफलाइन का भरपूर फायदा उठाया। कोहली ने 47 बॉल पर 92 रनों की पारी खेल डाली, जबकि पाटीदार ने 23 बॉल पर 55 रन बना दिए। पहले ओवर में जब आशुतोष शर्मा से कोहली का कैच छूटा तो वे 3 रन पर खेल रहे थे। वहीं, 5वें ओवर में हर्षल पटेल से पाटीदार का कैच छूटा, तब वे एक रन बना सके थे। पंजाब के गेंदबाजों ने आखिरी के ओवर्स में खूब रन लुटाए। 15 ओवर के बाद बेंगलुरु का स्कोर 164 रन था। यहां से टीम ने 5 ओवर में 77 रन बना डाले।
रन चेज में खराब शुरुआत, 6 रन पर पहला विकेट 242 रन का टारगेट चेज कर रही पंजाब की शुरुआत खराब रही। टीम ने महज 6 रन के स्कोर पर पहला विकेट गंवा दिया था। प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए।
यहां से मैच रिपोर्ट
टॉस हारकर बैटिंग कर रही बेंगलुरु की बैटिंग पावरप्ले में मिलीजुली रही। टीम ने 6 ओवर में 56 रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए।
43 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने दो अर्धशतकीय साझेदारियां की। उन्होंने रजत पाटीदार के साथ 32 बॉल में 76 और कैमरन ग्रीन के साथ 46 बॉल में 92 रनों की पार्टनरशिप की। इन साझेदारियों ने टीम को 200 पार पहुंचाया।
रन चेज में पंजाब की शुरुआत खराब रही। टीम ने 6 रन पर पहला विकेट गंवाया। यहां प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें पहला ओवर डाल रहे स्वप्निल सिंह ने पवेलियन भेजा।
प्रभसिमरन का विकेट गंवाने के बाद जॉनी बेयरस्टो ने राइली रूसो के साथ 31 बॉल पर 65 रनों की साझेदारी की। फिर रूसो ने शशांक सिंह के साथ 36 रन जोड़े। यहां से विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया और टीम 17 ओवर में ऑलआउट हो गई।
मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, विल जैक्स, रजत पाटीदार, महिपाल लोमरोर, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), स्वप्निल सिंह, मोहम्मद सिराज, कर्ण शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन। इम्पैक्ट प्लेयर : यश दयाल ।
पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, विद्वत कवेरप्पा। इम्पैक्ट प्लेयर: जितेश शर्मा।

Leave a Comment