बलौदाबाजार:-शिवसैनिको का जिला स्तरिय प्रशिक्षण शिविर संपन्न

सौरभ सिंह यादव: सिमगा:- आज ग्राम केसदा संतोष यदु ने मुलाकात कर चर्चा के दौरान प्रशिक्षण शिविर के बारे में बताया गया ।जिसमें शिवसेना के बलौदाबाजार जिलाध्यक्ष संतोष यदु के नेतृत्व में पुरे जिले के विभिन्न विधानसभाओं से आए प्रमुख पदाधिकारीयो का तिन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर बार नवापारा वन्य जीव अभ्यारण्य में संपन्न हुआ जहाँ पर सभी शिवसैनिको को सामान्य बोलचाल बाडी लेंग्वेज , माई पर बोलने की कला , ज्ञापन प्रेस विज्ञप्ति , हस्ताक्षर अभियान धरना आंदोलन के साथ ही संगठन विस्तार टिम मैनेजमेंट , फंण्ड मैनैजमेंट की…

बलौदाबाजार :-सिमगा ब्लाक के ग्राम पौसरी (हथबंद) में 35 लोगों ने ली शिवसेना की सदस्यता

सिमगा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पौसरी (हथबंद) में जनहित कार्यो से प्रभावित होकर 35 युवाओं ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण किया। जिला सचिव ईश्वर प्रसाद निषाद ने सभी को पार्टी के उद्देश्य व किये गये हो रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। ब्लाक अध्यक्ष प्रकाश पाल ने व हथबंद ग्राम अध्यक्ष योगेश मोनु समुद्रे ने भी संबोधित किया। वहीं गठन करते हुए ग्राम अध्यक्ष व मिडिया प्रभारी जितेंद्र साहु, उपाध्यक्ष देवकुमार ध्रुव, देवेंद्र ध्रुव, सचिव कमल निषाद, सहसचिव धनेश्वर निषाद, को पद नियुक्त किया गया। शिव सैनिकों में सुंदरलाल, महासिंह,…

बलौद बाजार :भाजपाइयों ने जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय 105 वी जयंती पर उनके आदर्शों को अपनाने का संकल्प

बलौद बाजार :प्रदेश मैं कुर्सी का खेल जारी है प्रदेश की जनता यह समझ नहीं पा रही कि सीएम कौन है वह सीएम कौन वेटिंग में है यह बात पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 105 वी जयंती के अवसर पर जिला भाजपा कार्य कार्यालय बलौदाबाजार ने प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कही उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही पूरे प्रदेश में भ्रम फैली हुई है इस सरकार के भीतर संवाद नहीं केवल विवाद की स्थिति है पूरे प्रदेश में अपराध चरम पर है…

बलौदाबाजार: कोविड से मौत का सर्टिफिकेट जमा करे परिजन, 50 हजार मिलेंगे।

बलौदाबाजार: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कोरोना से मृतक के परिजनों को ₹50000 की आर्थिक सहायता राशि सरकार द्वारा दिए जाएंगे। इसके लिए संबंधित तो द्वारा कोविड से मृत सर्टिफिकेट के साथ आवेदन करना होगा। छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव तथा राहत आयुक्त रिता शांडिल्य ने कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को पत्र लिखा है इसके अनुसार जिले के संबंधित आवेदक निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन तहसील कार्यालय में 27 सितंबर से 30 दिन के भीतर जमा कर सकते हैं स्वास्थ्य विभाग बलौदा…

बलौदाबाजार :-:- सड़क नहीं बनी , 5 किमी अधिक सफर कर जा रहे जिला मुख्यालय

बलौदाबाजार :- सुहेला समीप टेकारी से फरहदा तक 2 किलोमीटर सड़क इतनी खराब है कि इस मार्ग पर लोगों का चलना मुश्किल हो गया है । ग्रामीण सड़क बनाने की मांग 15 साल से कर रहे है , लेकिन सडक़ बनना तो दूर मिट्टी , मुरूम से डब्ल्यूबीएम तक नही हो पाया । बारिश के मौसम में यह मार्ग बंद होने से जिला मुख्यालय जाने ग्रामीणों को 5 किमी अधिक सफर करना पड रहा है । ग्रामीणों ने सड़क जल्द नहीं बनने पर प्रदर्शन की चेतावनी दी है ।टेकारी से…

बलोदाबाजार :५ साल से काम करने वाले कर्मी होंगे नियमित ,संयंत्र द्वारा मिली सहमति

बलोदाबाजार : जिले मेसंचलित श्री सीमेंट संयंत्र के खिलाफ अपनी ११ सूत्रीय मांगो को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में २ दिनों से अनिश्चित कालीन हड़ताल कर रहे मजदूरों की मांगो को संयंत्र ने मान लिया है । मांगे पूरी होने पर मजदूरों ने हड़ताल समाप्त की । राकेश वर्मा ने बताया कि संयंत्र द्वारा कहा गया की वेगबोर्ड लागू करने की प्रक्रिया चल रही है। प्रक्रिया पूरी होने के बाद वेगबॉर्ड नियम लागू किया जाएगा । संयंत्र में कार्यरत कर्मचारियों की अवकाश(सी एल) की मांग को…

बलोदाबाजार : डिवाइडर पर कई जगहों से रास्ता काटने से आएदिन हो रहे हादसे, रोजाना 5-6लोग हो रहे हादसे का शिकार

बलोदाबाजार : २०_२० मीटर की दूरी पर डिवाइडर पर रास्ता काटने से अचानक वाहनों के बीच हो रही भिड़त। रोज ५ -६ लोग हो रहे हादसे का शिकार। ३ १/२ किलोमीटर के मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर में ५ चौराहों के अलावा २० से २५ जगहों पर रास्ता काटने से हादसे को दावत दे रही प्रशासन । नगरपालिका प्रशासन का कहना है कि मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले पेट्रोल पंप संचालकों , कैलोनेजियर वा दुकानदारों के आने जाने के लिए डिवाइडर को काटा गया है जिससे आने जाने में सरलता…