बलोदाबाजार : डिवाइडर पर कई जगहों से रास्ता काटने से आएदिन हो रहे हादसे, रोजाना 5-6लोग हो रहे हादसे का शिकार

बलोदाबाजार : २०_२० मीटर की दूरी पर डिवाइडर पर रास्ता काटने से अचानक वाहनों के बीच हो रही भिड़त। रोज ५ -६ लोग हो रहे हादसे का शिकार। ३ १/२ किलोमीटर के मुख्य मार्ग पर बने डिवाइडर में ५ चौराहों के अलावा २० से २५ जगहों पर रास्ता काटने से हादसे को दावत दे रही प्रशासन । नगरपालिका प्रशासन का कहना है कि मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले पेट्रोल पंप संचालकों , कैलोनेजियर वा दुकानदारों के आने जाने के लिए डिवाइडर को काटा गया है जिससे आने जाने में सरलता होगी वही कलेक्टर सुनील जैन का कहना हैं कि रास्ता सुधारने के लिए पालिका प्रशासन को निर्देश दिया गया है पर अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला ।

इस साल ८ महीने में ६ लोगों की मौत हुई है वही २७ घायल हुए हैं। पिछले सप्ताह बुधवार को गार्डन चौक पर टर्निंग के समय बाइक सवार बलराम निर्मलकर (४०) सुकलभाठा निवासी की कार टक्कर से हुई मौत वही १३ अगस्त को ईश्वर आडिल (३०) युवक की भी इसी तरह हुई थी मौत ।