सतना: गांधी जयंती पर संतोष देवी मानव विकाश एवं कल्याण समिती ने खास कार्यक्रम किया सम्पन्न

मध्य प्रदेश के सतना जिले की संस्था ,, संतोष देवी मानव विकाश एवं कल्याण समिती ने , बेटे कल गांधी जयंती 2 अक्टूवर को ,संस्था के ऑफिस मे साफ़ सफाई अभियान चलाया, साथ ही यहां ऑर्गेन डोनेशन कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ है. जिसमे संस्था प्रमुख शुश्री सुनीता सिंह, डॉ. एस.एस.पी.सिंह, कोसाअध्यक्ष , श्रीमती सुमन सिंह ने देह दान किया । बता दने की इस कार्यक्रम में बहुत सी महिलाओं ने हिस्सा लिया था । साथ ही ख़ुशी ख़ुशी से स्वच्छता और देह दान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया.…

मैहर: विधानसभा चुनाव को लेकर गर्म हुआ बाजार, अपनी टिकट की दावेदारी के लिए भोपाल के चक्कर लगा रहे लोग

सतना जिले से नए बने मैहर जिला शहर में इन दोनों काफी चर्चा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में, जहां नित नए नए समीकरण बैठ रहे हैं तो,वही तरह-तरह की चर्चाएं आम लोगों में होती नजर आ रही है, सूत्रों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी से भी कई लोग अपनी अपनी दावेदारी भी जाता रहे हैं ,इसी कड़ी में मैहर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता सोनी के पति भी भोपाल के दरवाजे खटखटाकर कही ना कहीं अपनी भी दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं ।इस संबंध में जानकारों की माने…

सतना जिले के नागौद विधान सभा अंतर्गत परसमनिया पठार के तुषगवा ग्राम पंचायत मे

मध्य प्रदेश सहकारी विपणन महासंघ के अंतर्गत 76.62 लाख की लागत से गोदाम दुकान चौकीदार कक्ष एवं शौचालय निर्माण कार्य का भूमिपूजन पूर्व कैबिनेट मंत्री पूर्व सांसद खजुराहो एवं वर्तमान विधायक नागौद माननीय नागेन्द्र सिंह जूदेव के मुख्य आतिथ्य मे सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती कामाक्षा कुमारी बहुरानी साहिबा ने किया । विशिष्ट अतिथि के रूप मे कुवर पाशुपतेन्द् सिंह जूदेव विक्की बाबा एवं पंडित रामखेलावन शर्मा जी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजक तुषगवां के सरपंच कुंवर प्रीतेन्द् सिंह जूदेव प्रीतू…

सतना जिले के डॉ.डी. सी.ढाली को रीवा में स्पोर्ट्स फर्स्ट संस्था द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में डॉक्टर डी. सी.ढाली को पाइल्स के उपचार में अभूतपूर्व योगदान के लिए सम्मानित किया गया

शहर के स्वामी जी चौक में दीप क्लीनिक में डॉ ढाली बिना आपरेशन हाइड्रोशील , बवासीर ,भगन्दर ,व फिसर का गारण्टी इलाज बरसों से करते हैं।डॉ डी सी ढाली को बधाई देने वालों का तांता लगा है ।।दस्तक 24 न्यूज़ की टीम की तरफ से डॉ डी सी ढाली को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं ।।सतना जिले से रावेन्द्र उरमलिया की रिपोर्ट

सतना जिले में अफसरों ने हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण किया

मध्यप्रदेश शासन पर्यावरण विभाग मंत्रालय भोपाल के पत्र क्रमांक/3389/epco/ भोपाल दिनांक 07.8.2023 के परिपालन मे पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं परेड ग्राउंड के पास बने ओपन जिम के पास में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आशुतोष गुप्ता, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री शिवेश सिंह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक श्री संजय खरे यातायात ,रक्षित निरीक्षक सतना श्रीमती देविका सिंह बघेल,साइबर सेल प्रभारी श्री अजीत सिंह, सूबेदार अनिमा शर्मा ,सूबेदार हिरदय सिंह कुशराम पुलिस लाइन सतना एवं कार्यालयीन स्टाफ़ के साथ वृक्षारोपण किया साथ ही हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस स्टाफ़…

सतना जिले में पुलिस द्वारा तिरंगा रैली झंडा यात्रा निकाली गई

सतना यातायात थाना से तिरंगा रैली झंडा यात्रा निकाली सिविल लाइन चौक ,सिटीकोटवाली चौक , जयस्तंभ चौक , सिमरिया चौक होते हुए नगर में भ्रमण किया । जगह जगह लोगों ने पुष्पों की वर्षा कर तिरंगा रैली झंडा यात्रा का स्वागत किया । यातायात थाने से शाम को तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री महेंद्र सिंह , रक्षित निरीक्षक श्रीमती देविका सिंह बघेल पुलिस लाइन सतना ,थाना प्रभारी कोतवाली श्री शंखधर दिवेदि ,थाना प्रभारी कोलगवां श्री सुदीप सोनी, थाना प्रभारी सिविल लाइन श्री योगेन्द्र सिंह…

सतना:सिंहपुर पुलिस की बडी कार्यवाही धान खरीदी केन्द्र शिवराजपुर में धोखाधडी कर शासन को 63,03,600/ रुपये का क्षति पहुंचाने वाले फरार ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

दिनांक 22.01.23 को फरियादी के.एस. भदौरिया पिता स्व. श्री युतश्रीनाथ सिंह उम्र 60 वर्ष निवासी A-12 रतन नगर जबलपुर हाल  सहायक आपूर्ति अधिकारी, कलेक्ट्रेट सतना द्वारा एक टाइपशुदा स्वयं का हस्ताक्षरित आवेदन पत्र श्रीमती सुषमा लोनिया पति जगदीश लोनिया, श्री योगेश पाण्डेय पिता बृजगोपाल पाण्डेय, श्री विनीत पाण्डेय पिता श्री मुचकुंद पाण्डेय सभी निवासी ग्राम बण्डी तहसील नागौद एवं श्री सतीष गौतम पिता रमेश गौतम निवासी ग्राम शिवराजपुर जिला सतना के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु लाकर पेश किया, दिनांक 17/12/2022 से 16/01/2023 के बीच बैष्णों देवी स्व…

सतना जिले के बिरसिंहपुर ब्लॉक में कांग्रेस कमेटी द्वारा मनाया गया जश्न ।

सुप्रीम कोर्ट द्वारा राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाए जाने पर और राहुल गांधी को संसद सदस्य बने रहने के सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को राहत देते हुए कहा कि ट्रायल कोर्ट के आदेश के प्रभाव व्यापक हैं। इससे न केवल राहुल गांधी का सार्वजनिक जीवन में बने रहने का अधिकार प्रभावित हुआ, बल्कि उन्हें चुनने वाले मतदाताओं का अधिकार भी प्रभावित हुआ। कांग्रेसियों में खुशी की लहर बिरसिंहपुर में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यालय के सामने सभी कांग्रेसियों द्वारा पटाखे फोड़ कर एवं मिठाईयां बांटकर…

सतना जिले के महेन्द्र मिश्रा को समाजवादी पार्टी का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।

मध्य प्रदेश के सतना जिले से श्री मिश्रा जी की नियुक्ति से समाजवादी पार्टी मध्यप्रदेश में एक नई ऊर्जा का संचार होगा ।श्री मिश्रा जी की नियुक्ति से मध्यप्रदेश सहित सतना जिले के पार्टी कार्यकर्ताओं में अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। बधाई देने वालो का तांता लगा है। श्री महेन्द्र मिश्रा चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की टिकिट के प्रबल दावेदार भी हैं। चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र की जनता की पसंद श्री मिश्रा जी हैं। रिपोटर – रावेन्द्र उरमलिया द दस्तक 24

सतना : कांग्रेस की बी.एल. ए. ट्रेनिंग व निर्देशिका वितरण

मैहर.ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पोड़ी मंडलम में बी.एल.ए. ट्रेनिंग का आयोजन किया गया पोड़ी मंडलम के अंतर्गत आने वाले सभी पोलिगों के बी एल ए को ट्रेनिंग दी गई एवं मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजी गई निर्देशकों का वितरण किया गया और उनको उनके दायित्व के बारे में जानकारी दी गई कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मैहर के अध्यक्ष प्रभात द्विवेदी दद्दा मंडलम के अध्यक्ष राम सिंह बुंदेला सेक्टर के अध्यक्ष कुंजीलाल कुशवाहा बद्री कुशवाहा युवा कांग्रेस के सचिव विपिन सिंह बी.एल.ए. शनी सिंह सिंह सुनील…

सतना : मैहर विधायक ने किया मगरौरा सड़क का शिलान्यास

जिले के मैहर ब्लॉक अंतर्गत मैहर देहात क्षेत्र ग्राम पंचायत मगरौरा में किया गया सुदूर ग्राम सड़क निर्माण का शिलान्यास समारोह के मुख्य अतिथि मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी के प्रतिनिधि के रूप में जनपद उपाध्यक्ष विकास त्रिपाठी के शुभ हाथों से किया गया शिलान्यास एवं विशिष्ट अतिथि विधायक सचिव साहब लाल गौर, जनपद अध्यक्ष आकांक्षा विनोद लोधी, जनपद सदस्य कामता शुक्ला,नादन मंडल प्रभारी भारत प्रसाद शुक्ला, एवं भारी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे सुदूर ग्राम सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। योजना के तहत 16 लाख 17 हजार…

सतना जिले के मैहर ब्लॉक संतथाम स्कूल कैबिनेट का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।

मैहर। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त संतथाम विद्यालय में इन्वेस्टर सेरेमनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विद्यालय प्रमुख फादर बीजू एवं सिस्टर जेंसी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। ग्रुप सॉन्ग एवं ग्रुप डांस की मनमोहक प्रस्तुति के पश्चात विजू फादर एवं सिस्टर जेंसी ने विद्यालय की कैबिनेट को बैच लगाकर उन्हें शपथ दिलाई। कैबिनेट में हेड बॉय रितेश पांडे, हेड गर्ल स्मारिका अग्रवाल, जनरल कैप्टन प्रिंस साकेत, डिसिप्लिन मिनिस्टर सार्थक जैन, कल्चरल मिनिस्टर अर्चना तिवारी, रेड हाउस कैप्टन अभिनव सोलंकी वाइस कैप्टन मान्या तिवारी,…

सतना जिले के मैहर ब्लॉक में सुप्रसिद्ध शारदा देवी धाम में दर्शनार्थियो की जेब पर डाका डाल रहा दामोदर रोपवे

अंधेर नगरी चौपट राजा आज यह कहावत देवी जी धाम में सटीक बैठ रही क्योंकि इन दिनों देवी जी धाम में कोई भी नियमो को मानने को तैयार नहीं अब हम बात कर रहे देवी जी धाम में संचालित दामोदर रोपवे जो अपनी मनमानी व तानाशाह के आगे सबको तुक्ष्य समझता है यही कारण है की अवैधानिक कारण बताकर विगत कई वर्षों से नाजायज किराया बढ़ा रहा जबकि अनुबंध की शर्तो में साफ स्पष्ट है की दामोदर रोपवे के आर्थिक क्षति से समिति को कोई लेना देना नही होगा लेकिन…

सतना: स्वास्थ्य केन्द्र में धांधली जारी , कौन करे सुनवाई?

सूत्रों के अनुसार स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉ करुणेन्द्र सिंह होम्योपैथी के डॉ हैं , जिनका एकछत्र राज्य चलता है । डॉ. साहब ओ पी डी में बैठकर बाहर ( मेडिकल स्टोर ) की दवाइयां लिखते हैं। तथा मेडिकल स्टोर से डॉ मोटी मोटी रकम वसूलते हैं , और इनके पास मेडिकल स्टोर के कर्मचारी चिपके रहते है, और तो और सूत्र बताते है कि इनडोर भर्ती 100 /- गरीब मरीजों से बसूल किया जाता है। और गरीब लोगों को खून की महंगी जाँच लिखते हैं । उचेहरा स्वास्थ्य केन्द्र…

सतना: सतगुरु नेत्र चिकित्सालय के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया

कल सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत सितपुरा में , रानी बागरी एवं प्रियंका रानी बागरी ने सतगुरु नेत्र चिकित्सालय के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया । इस शिविर में सतगुरु नेत्र चिकित्सालय की सात सदस्यीय डॉ की टीम ने मरीजों की गंभीरता से जांच की । इस नेत्र शिविर का शुभारंभ रानी बागरी , वरिष्ठ जन , सरपंच एवं डॉ. की टीम द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया . यहां कई लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया. जानकारी के मुताबिक इस सतगुरु नेत्र चिकित्सालय…

मध्यप्रदेश में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चलाए जा रहे नारी सम्मान योजना को सतना जिले में मिल रहा अटूट समर्थन, महिलाएं जता रहीं हैं , कांग्रेस और कमलनाथ पर भरोसा- -डॉक्टर रश्मि सिंह

सतना जिला के नागौद विधानसभा क्षेत्र में 15,000 के लगभग फॉर्म भरे गए इसी प्रकार नगर पंचायत नागौद गढ़ीटोला में यूथ काग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉक्टर रश्मि सिंह द्वारा कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ नारी सम्मान योजना की पूरी अवधारणा को स्पष्ट करते हुए महिलाओं के फॉर्म भरवाए गए। जिसमें कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रत्येक महिला को 1500 रूपए प्रतिमाह एवं 500 रुपए में गैस सिलेंडर 100 यूनिट बिजली बिल माफ् और 200 यूनिट के बिजली बिल को हाफ ( आधा ) किया जायेगा । जहां…

सतना जिले के मैहर ब्लॉक की सृष्टि सिंह का नेशनल अंडर 19 फुटबाल टीम में हुआ चयन

सतना जिले के लिए ये एक गर्व का बिषय हैं । मैहर सहित सतना जिले में खुशी की लहर दौड़ गई ।भोपाल में हुए खेल महोत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मैहर की सृष्टि सिंह पिता उपेंद्र सिंह परिहार माता सुनीता सिंह का स्कूल की नेशनल अंडर 19 में सेलेक्शन हुआ । सृष्टि सिंह सिमरन पब्लिक स्कूल की मैहर छात्रा है । अंडर 19 महिला फुटबॉलस्कूल गेम्स में नेशनल सेलेक्शन होने पर सतना जिले के कीड़ा अधिकारी विष्णु पांडेय , ब्लॉक क्रीड़ा अधिकारी अरुण तिवारी ,जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष…

सतना: पूर्व मंत्री सईद अहमद को बसपा ने घोषित किया महापौर प्रत्याशी

सतना: पूर्व मंत्री सईद अहमद ने कांग्रेस से तोड़ा नाता, ओबीसी नेता गेंदलाल भाई पटेल, पूर्व पार्षद जगदीश पांडेय, कुदरत उल्ला वेग व माई डियर सहित अन्य समर्थकों के साथ बसपा की ज्वाइन, बसपा ने घोषित किया सईद अहमद को महापौर का प्रत्याशी। सवांददाता: दीपक कुशवाहा

सतना:आम जनता के लिए खतरा बन गया गढिय़ा चौराहा

सतना। शहर के चित्रकूट रोड स्थित व्यस्ततम गढिय़ा चौराहा आम जनता का आना-जाना हर समय देखा जा सकता है। शाम होते ही होटल प्रथम रेसीडेंसी के सामने पार्किंग की जगह न होने के चलते होटल के कसटूमर रोड पर अपनी गाडिय़ां पार्क करते हैं। होटल संचालक नीतेश चतुर्वेदी ने अपने रसूख के दम पर होटल तो बनवा लिया लेकिन पार्किंग की जगह नहीं है। अब सवाल यह उठता है कि जब पार्किंग की जगह नहीं है तो शासन द्वारा कामर्शियल व्यवसाय करने का आदेश नगर निगम प्रशासन कैसे दे दिया।…

सतना: मुख्यमंत्री भू-अधिकार योजना की घोषणा कर गए शिवराज

सतना: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज शनिवार को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत हेलीकॉप्टर से रैगांव पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें पुण्य स्मरण किया। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह, मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, राम खेलावन पटेल, सांसद गणेश सिंह, विधायक विक्रम सिंह विक्की, पिछड़ावर्ग आयोग सदस्य प्रदीप पटेल, प्रदेश मंत्री राजेन्द्र पण्डेय, पूर्व मंत्री एवं रीवा विधायक राजेन्द्र शुक्ला, सतना के भाजपा प्रभारी अभय प्रताप, जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी व सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र…