गौतमबुद्ध नगर: शहर के नोएडा एक्सप्रेसवे को व‍िदेशी तर्ज पर खूबसूरत बनाने की योजना तैयार

गौतमबुद्ध नगर: शहर के नोएडा एक्सप्रेसवे को व‍िदेशी तर्ज पर खूबसूरत बनाने की योजना तैयार- बता दें कि नोएडा एक्सप्रेसवे पर प्रतिदिन डेढ़ लाख से अधिक वाहनों की आवाजाही होती है। नोएडा और ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे करीब 24 किलोमीटर लंबा है। नोएडा प्राधिकरण की हाल में हुई बोर्ड बैठक में शहर को लेकर कई अहम फैसले लिए गए हैं। इस बोर्ड बैठक में दिल्ली बॉर्डर से नोएडा के रास्ते ग्रेटर नोएडा तक जाने वाले एक्सप्रेसवे को आकर्षक और खूबसूरत बनाने का फैसला लिया गया है। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, बोर्ड बैठक में नोएडा एक्सप्रेसवे को सिंगापुर, न्यूयॉर्क और दुबई की तर्ज पर सजाने का प्लान किया जा रहा है। नोएडा एक्सप्रेसवे पर सबसे ज्यादा समस्या वर्तमान में जाम को लेकर रहती है। सुबह-शाम दफ्तरों से आने-जाने वाले वाहनों को जाम से जूझना पड़ता है। इस मार्ग पर जाम से निजात पाने के लिए नोएडा प्राधिकरण और नोएडा मेट्रो दो प्रोजेक्टों पर काम कर रही है। जिसमें प्राधिकरण के तरफ से नई सड़क 6 लेन वाली बनाई जाएगी। यह यमुना नदी और नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के बीच में समांतर रूप से बनाई जाएगी। इस सड़क की बदौलत एक्सप्रेसवे का दबाव कम हो जाएगा। दूसरी तरफ नोएडा मेट्रो नई रेल लाइन बिछाने को लेकर तैयारी में जुटी हुई है।