रायबरेली :  गंगा एक्सप्रेस हाईवे मिट्टी धो रहें डंफरो से सड़कों की दुर्दशा ?

ऊंचाहार क्षेत्र के गांव रायपुर ऊंचाहार मेन रोड डंफरो के लगातार मिट्टी धुवाई करने से पक्की सड़क उखड़ कर मिट्टी की सड़क में तब्दील हो गई जिससे लोगों के लिए आवा गमन बंधित हो गया हैं लोगों का कहना है कि इस सड़क से हजारों लोगों का आवा गमन रहता है ज्यादातर लोग जो एनटीपीसी में मजदूरी करने वालों वा स्कूली बच्चों के लिए समस्या साबित हो रही है जिससे लोगों को आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है जहां डंफर लगातार मिट्टी धोने का काम किया जा रहा हैं ऐसा ही डंफर मिट्टी धोते रहें गे तो सड़क की हालत ये हो गई है कि सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे वा धूल मिट्टी से भरी सड़क लोगों के लिए किसी आफत से कम नहीं ऐसा ही डंफरो का। मिट्टी धोने का सिलसिला इसी तरह चलता रहा तो वो दिन दूर नहीं कि किसी बड़े हादसे का शिकार लोग ना हो सके सड़क व्यवस्था को लेकर बड़े बड़े दावे करने वाली यूपी सरकार अब इन सड़कों पर ध्यान क्यों नहीं दे पा रही है वहीं बात करे कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारी वा कर्मचारियों की तो मानो इस मामले से उन्हें ज्ञात ही नहीं है ऐसा प्रतीक हो रहा है

Leave a Comment