विश्र्व हिंदू रक्षा परिषद के राष्ट्रीय महासचिव राहुल सिंह ने उठाए सांसद राहुल गांधी के ऊपर क ई सवाल

राहुल सिंह राष्ट्रीय महामंत्री विश्व हिंदू रक्षा परिषद* के द्वारा रायबरेली में बैनर पोस्टर के माध्यम से रायबरेली सांसद एवं लीडर का अपोजिशन राहुल गांधी से कई ज्वलंत मुद्दों के साथ कड़े सवाल पूछे हैं। इन पोस्टर्स में “रायबरेली आज शर्मिंदा है” के स्लोगन के साथ यह लिखा गया है कि क्या राहुल गांधी के संविधान में यही प्रावधान है बुजुर्ग की पिटाई और नफरत की आंधी राहुल गांधी।

इन पोस्टर्स में राहुल गांधी से कई सुलगते हुए सवाल पूछे गए हैं, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं:

– हिंदू दरजी कन्हैयालाल से नफरत और मुस्लिम दर्जी से प्यार क्यों?
– हिंदुओं को जाति में बांटने की साजिश क्यों?
– जार्ज सोरोस से राहुल गांधी का क्या नाता है?
– भारत विरोधियों से हमदर्दी क्यों?
– संभल के दंगाइयों से प्यार लेकिन बहराइच पीड़ित रामगोपाल मिश्रा से दुश्मनी क्यों?
– आतंकवादी अफजल गुरु से प्यार लेकिन राष्ट्रभक्त वीर सावरकर से नफरत क्यों?

एक अन्य पोस्ट द्वारा यह संदेश दिया गया है कि “ना हम वक्फ रहने देंगे, ना मंदिर छोड़ेंगे। जहां-जहां खुदा है, वहां वहां खोदेंगे। शव निकलेगा दे देंगे, शिव निकलेंगे तो ले लेंगे।” इन पोस्टर्स ने आम जनता के बीच चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया है। कई स्थानों पर इस बात को लेकर मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। जहां कांग्रेस समर्थक इन पोस्टर्स में पूछे गए प्रश्नों को लेकर असहज महसूस कर रहे हैं, वहीं भाजपा समर्थक एवं आम जनमानस इन प्रश्नों को खुद से जुड़ा हुआ मानकर इनका जवाब चाह रहा है। यह देखने वाली बात होगी कि कांग्रेस पार्टी या राहुल गांधी द्वारा इन प्रश्नों का जवाब कैसे दिया जाता है एवं रायबरेली की राजनीति में ठंडी के मौसम में यह सुलगते पोस्टर कितनी गर्मी पैदा करते हैं।

Leave a Comment