कोरांव/प्रयागराज: किसानों की समस्याओं पर क्षेत्रीय विधायक से उनके गृह निवास धौखर मे की गई चर्चा



कोरांव/प्रयागराज: क्षेत्रीय विधायक कोरांव राजमणि कोल से किसानों की समस्याओं पर वार्ता की गई जिस पर क्षेत्रीय विधायक ने वार्ता के दौरान कहां की भाजायेगा नता पार्टी की सरकार में उपरौ ध क्षेत्र के किसानों की किसी भी प्रकार की अगर समस्या होती है तो मैं खुद बैठकर समस्या का समाधान कराता हूं और किसानों के धान की खरीद पर भी चर्चा करते हुए कहा कि क्रय केंद्रों पर किसी भी प्रकार की किसानों की समस्या खरीद में नहीं होने पाएगी अगर किसी क्रय केंद्र पर गड़बड़ी पाई गई तो वह क्रय केंद्र निरस्त कर दिया जाएगा और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाइ भी की जाएगी इसी दौरान यह भी कहा कि 2022 में किसानों की आय दोगुनी होगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार किसानों की हितेषी है किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं होने दिया जायेगा वहीं पर आपको बता दें कि क्षेत्र के किसानों द्वारा बताया गया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में करनी और कथनी में किसानों के प्रति अंतर दिख रहा है किसान पूरी तरह से टूट चुका है सरकार में बैठे आला अधिकारी किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है समस्या हल करने की बात तो कोसों दूर है इस समय किसानों की धान तैयार हो गई है लेकिन किसान क्रय करने के लिए क्रय केंद्रों पर मजबूरन बसेरा डाल कर रह रहे हैं किसान अपनी धान को लेकर क्रय केंद्रों पर जाता है तो क्रय केंद्र के आला अधिकारी हीला हवाली करने में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं किसानों को बताया जा रहा है कि अभी पूर्ण रूप से तौल नहीं चालू की गई है और एक बात और है कि केंद्रों पर किसान की धांन तौलने के लिए बोरी भी उपलब्ध नहीं है माण्डा केंद्र पर जिन किसानों का धाँन तौल किया जाता है उन्ही किसानों से ही बोरी की कीमत भी वसूल की जाती है मजबूरन किसान बोरी की कीमत देता है कुछ किसान तो हार मानकर ब्यापारियो के हाँथ औंने पौंने दाम में अपनी फसल बेंच रहा है क्रय केंद्रो पर सफेद धांन खरीदने को सीधा मना किया जा रहा है किसान अपनी सफेद धांन मजबूरन ग्यारह सौ रु0 प्रति कुंतल बेचने के लिए मजबूर है इस पर बिधायक जी ने कहा कि किसान अपने धान को ब्यापारियो के हाँथ न बेंच कर क्रय केन्द्र में ही बेंचे अगर किसी किसान के घर में शादी है और धांन नही बिक रहा है तो मुझसे संपर्क करे और लास्ट में उपरौध क्षेत्र के हाटा गाँव में केंद्र खोलने की बात पर चर्चा में बिधायक जी ने कहा कि बात चल रही है dm को हाटा गाँव में केंद्र खोलने के लिए लिखा गया है और जल्द ही हाटा गाँव में केंद्र खोला जायेगा चर्चा में मुख्य रूप से ज्ञान नारायण कनौजिया ए0 जी0 फस्ट हाइकोर्ट, मंगल देव कोल प्रधान नेवढिया, विजय द्विवेदी, नारेंद्र शुक्ला, मुकेश को ल, सुनील मिश्रा, त्रिवेणी प्रसाद कोल, अरविंद मिश्रा, आदि लोग उपष्ठित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव
उमाशंकर कुशवाहा 7571974858