कोरांव/प्रयागराज: सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार को सौपा ज्ञापन किसानों के सांथ अन्याय बरदास्त नहीं


कोरांव/प्रयागराज: तहसील मुख्यालय कोरांव पर सरदार सेना सामाजिक संगठन प्रदेश ब्यापी आंदोलन के दौरान कहा कि किसानों के साथ किया जा रहा ब्यवहार केंद्र सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार के लिए ताबूत का अंतिम कील साबित हो गा क्योंकि किसान प्रदेश के लिए नही बल्की पूरे देश के अर्थ ब्यवस्था का रीढ़ होता है अगर किसानों की समस्याओं पर केंद्र सरकार विचार नही करती है तो किसान सेना सामाजिक संगठन राष्टीय अध्यक्ष के निर्देशा नुसार दिल्ली के लिए भी कूच करेगी यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष व सदस्य लल्लन सिंह पटेल ने कहा कि स्थानीय स्तर पर भी किसान शोषण का शिकार हो रहा है एक तरफ जंहा किसान के धांन की फसल तैयार है वही केंद्रों पर बिचौलियों का बोल बाला है बिचौलियों के माध्यम से ही कइ दिनों से तौल हो रहा है इसी क्रम में सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल के संबंध में राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार अनीता शेखर को सौपने का कार्य किया राव बीरेंद्र सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, अश्वनी सिंह, अभिनव, रजनीश सिंह, आजाद यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव उमाशंकर कुशवाहा 7571974858