बाराबंकी। स्वस्थ जीवन के लिए हमें स्वच्छ वायु की आवश्यकता है। पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधे रोपित करना अति अत्यावश्यक है ।
उक्त विचार जनकल्याण किसान एसोसिएशन की मार्गदर्शक श्रीमती संतोष श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रथम स्थापना दिवस अवसर आयोजित पौधरोपण व पर्यावरण संरक्षण संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह में आम का पौध रोपित कर विकासखण्ड देवा के ग्राम करौंदा में व्यक्त किए।गीतों के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय लोक गायक संतोष राय आकाशवाणी दूरदर्शन टी सीरीज ने पेड़ खुट कटल जाता बारि सब बगईचा की जीव जंतु करे चित्कार मोरे भैया, सुनाकर खूब तालियां बटोरी ।पर्यावरण संरक्षण पर जागरूक करते हुए भजन लेखक व खलीफा दिनेश कुमार ने सुनाया धरती करेला श्रृंगार लगाओ बाबू फूल बगिया। रामगुलाम खलीफा ने सुनाया मत करना खिलवाड़ प्रकृति से।सहजराम खलीफा ने सुनाया आरा काहे का चलाओ हम हितेषी तुमरे। भाकियू अन्नदाता जिलाध्यक्ष रमेश चंद्र गायक ने सुनाया -जिस दिन पेड़ धरा न रहिहै कदम कदम लाचारी हो।वही संगठन के चेयरमैन धर्म कुमार यादव ने पेड़ो की संवेदना गीत के माध्यम से व्यक्त करते हुए सुनाया- रे नर मूर्ख हमें मत काटें।इसी क्रम में अमरसिंह छलिया ने भी अपना गीत सुनाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी निर्मल सिंह यादव एडवोकेट, प्रदेश महासचिव दान सिंह एडवोकेट, प्रदेश संगठन महासचिव ज्ञानेंद्र कुमार एडवोकेट, प्रदेश प्रवक्ता सतीश चंद्र,प्रदेश सचिव अवधेश कुमार, मंडल प्रभारी राम सजीवन बाबा ,युवा मंडल प्रभारी आरपी सिंह यादव, मंडल उपाध्यक्ष अरविंद कुमार व सरदार नछत्रपाल सिंह, जिला संयोजक सुनील कुमार ,जिला अध्यक्ष प्रदीप कुमार, मातृशक्ति जिलाध्यक्ष मंजू गौतम, जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार व धर्मराज यादव, जिला मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह ,जिला प्रचार मंत्री अंजनी कुमार, जिला विशेष सलाहकार लाल जी ,जिला सलाहकार प्रमोद वर्मा, समाजसेवी नंदलाल सिंह, अजय शंकर, कैलाश यादव ,बृजेश कुमार,नीरज यादव,कृष्ण गोपाल एडवोकेट, बलवन्त सिंह,अंकित कुमार यादव, प्रदीप कुमार,रूप चंद्र पाल,रितेश कुमार, अर्जुन सिंह चंदन शुक्ला, आसाराम यादव, ममता यादव, रिंकी यादव, प्रियंका यादव, रेखा, संतोषा यादव सहित संगठन के पदाधिकारियों सहित सैकड़ों समाजसेवियों को प्रतीक चिंन्ह व सम्मानपत्र भेंटकर ग्यारह-ग्यारह किलो के फूल मालाओं से चेयरमैन द्वारा सम्मानित भी किया गया।
संवाददाता अंकित यादव