सलोन विकास खंड ग्राम सभा घुरहट की नाली मे पानी जमा होने के कारण नाली मे जमा पानी से लोग हो रहे डीगू मलेरिया का शिकार ग्राम सभा घुरहट की बात करे तो इस समय बारिश होने की वजह से नाली का भरा पानी ना निकलने से रोड पे भरा रहने के कारण लोगो को आने जाने मे दिक्कत हो रही वही विकास की बात करे तो बड़े बड़े दावे करने वाली योगी सरकार को ठेगा दिखा रहे ग्राम प्रधान वा सफाई कर्मी वही लोगो का कहना है कि नाली की सफाई ना होने की वजह से पानी भरा रहता है अगर नाली की सफाई सही से हो जाए तो नाली का पानी निकलने लगे कुछ लोगो का कहना है कि कुछ लोग निकासीय पानी निकलने से रोक रहे है जिससे बरसात का पानी निकल नही पा रहा है जिससे लोग बीमार हो रहे है अब देखना ये है कि इस मामले मे उचित अधिकारी क्या ठोस कदम उठाते है
रायबरेली के ग्राम सभा घुरहट में कीचड से बजबजा रही नाली जिम्मेदार बेखबर?
