जौनपुर:निदेशालय, महिला कल्याण विभाग लखनऊ के निर्देश के क्रम में हर हाल में पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण 05 सितम्बर 2022 तक कराया जाना अनिवार्य है। जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नही होगा उनकी पेंशन की प्रथम किश्त नही आ पायेगी तथा उनके पेंशन पर रोक लगा दी जायेगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी बिजय कुमार पाण्डेय ने जनपद के समस्त निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों से अपील किया है कि अपना आधार प्रमाणीकरण किसी जन सहज केन्द्र पर जाकर अथवा जिला प्रोबेशन कार्यालय, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड कलेक्ट्री कचहरी जौनपुर में तत्काल करायें अन्यथा की दशा में उनकी पेंशन शासन से जारी नहीं की जा सकेगी। वर्तमान में जनपद में निराश्रित महिला पेंशन योजना के 34630 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण होना शेष है।
उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी को सहज जन सेवा केन्द्र अथवा जिला प्रोबेषन कार्यालय में पहुॅचने में अगर कोई परेशानी हो रही हो तो वे लोग जिला प्रोबेशन अधिकारी, जौनपुर के व्हाट्सअप मोबाइल नम्बर 7518024045, संरक्षण अधिकारी चन्दन राय 8115066215, तकनीकी सहायक अतुल यादव 9554702278, कम्प्यूटर आपरेटर राकेश कुमार अस्थाना 8874036134, केदार नाथ प्रजापति 8601252207, सुनील कुमार यादव 9415162633 पर अपना आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, एवं पासबुक प्रेषित कर सकते है।निदेशालय, महिला कल्याण विभाग लखनऊ के निर्देश के क्रम में हर हाल में पति के मृत्युपरान्त निराश्रित महिला पेंशन योजना के लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण 05 सितम्बर 2022 तक कराया जाना अनिवार्य है। जिन लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण नही होगा उनकी पेंशन की प्रथम किश्त नही आ पायेगी तथा उनके पेंशन पर रोक लगा दी जायेगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी बिजय कुमार पाण्डेय ने जनपद के समस्त निराश्रित महिला पेंशन लाभार्थियों से अपील किया है कि अपना आधार प्रमाणीकरण किसी जन सहज केन्द्र पर जाकर अथवा जिला प्रोबेशन कार्यालय, कलेक्ट्रेट कम्पाउण्ड कलेक्ट्री कचहरी जौनपुर में तत्काल करायें अन्यथा की दशा में उनकी पेंशन शासन से जारी नहीं की जा सकेगी। वर्तमान में जनपद में निराश्रित महिला पेंशन योजना के 34630 लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण होना शेष है। उन्होंने कहा कि किसी भी लाभार्थी को सहज जन सेवा केन्द्र अथवा जिला प्रोबेषन कार्यालय में पहुॅचने में अगर कोई परेशानी हो रही हो तो वे लोग जिला प्रोबेशन अधिकारी, जौनपुर के व्हाट्सअप मोबाइल नम्बर 7518024045, संरक्षण अधिकारी चन्दन राय 8115066215, तकनीकी सहायक अतुल यादव 9554702278, कम्प्यूटर आपरेटर राकेश कुमार अस्थाना 8874036134, केदार नाथ प्रजापति 8601252207, सुनील कुमार यादव 9415162633 पर अपना आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, एवं पासबुक प्रेषित कर सकते है।