जौनपुर: एलआईसी अभिकर्ता से हुई छिनैती के प्रयास को लेकर लियाफी के पदाधिकारियों ने की बैठक

जौनपुर/शाहगंज:लाइफ इन्षुरेन्स एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया शाखा शाहगंज में मंडल उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक में गत दिनों वरिष्ठ अभिकर्ता एवम संगठन के वरिष्ठ सदस्य बसुधपति तिवारी के ऊपर छिनैती के उद्देश्य से कतिपय अराजक युवको द्वारा प्राणघातक हमला करने के बाद फरार हो गए ।श्री तिवारी हमले में बल बाल बच गए ।इस घटना की प्राथमिकी भी सरपतहा थाने में दर्ज कराई गई ।परन्तु अभी तक हमलावरों को पकडने में पुलिस नाकाम रही जिससे समस्त अभिकर्ताओं में जबरदस्त रोष ब्याप्त है ।नेताओ ने एक स्वर से संबंधित पुलिस अधिकारियों से मांग की तत्काल दोषियों को गिरफ्तार किया जाय अन्यथा हम सभी जिले के आला अधिकारियों को ज्ञापन देकर बृहद आंदोलन को बाध्य होंगे ।जिसकी साभी पदाधिकारियो सदस्यों ने एक मत से समर्थन किया ।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने किया तथा संचालन सचिव चंद्रजीत यादव ने किया ।बैठक में सैकड़ो की संख्या में अभिकर्ता मौजूद रहे ।लाइफ इन्षुरेन्स एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया शाखा शाहगंज में मंडल उपाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुई ।बैठक में गत दिनों वरिष्ठ अभिकर्ता एवम संगठन के वरिष्ठ सदस्य बसुधपति तिवारी के ऊपर छिनैती के उद्देश्य से कतिपय अराजक युवको द्वारा प्राणघातक हमला करने के बाद फरार हो गए ।श्री तिवारी हमले में बल बाल बच गए ।इस घटना की प्राथमिकी भी सरपतहा थाने में दर्ज कराई गई ।परन्तु अभी तक हमलावरों को पकडने में पुलिस नाकाम रही जिससे समस्त अभिकर्ताओं में जबरदस्त रोष ब्याप्त है ।नेताओ ने एक स्वर से संबंधित पुलिस अधिकारियों से मांग की तत्काल दोषियों को गिरफ्तार किया जाय अन्यथा हम सभी जिले के आला अधिकारियों को ज्ञापन देकर बृहद आंदोलन को बाध्य होंगे ।जिसकी साभी पदाधिकारियो सदस्यों ने एक मत से समर्थन किया ।बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संतोष कुमार मिश्र ने किया तथा संचालन सचिव चंद्रजीत यादव ने किया ।बैठक में सैकड़ो की संख्या में अभिकर्ता मौजूद रहे ।