जौनपुर: पत्रकार एकता संघ नें पत्रकार सुरक्षा कानून के तत्वाधान में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

जौनपुर/पत्रकार एकता संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा जी व वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी शिवम सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून लाये जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी जी उत्तर प्रदेश को संबोधित जिला अधिकारी जौनपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । अवगत कराना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी पत्रकार सुरक्षा कानून को पत्रकारों के लिए अवश्य लायें क्योंकि आये दिन
हमारे पत्रकार साथी निष्पक्ष खबर कवरेज करने में अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आज समाज में पत्रकारों की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि यदि पत्रकार कोई निष्पक्ष कवरेज या खबर प्रकाशित करता है। तो उसे आए दिन धमकी या गोली का शिकार होना पड़ता है। इस मुद्दे पर पत्रकार एकता संघ की कुछ सीमित सूत्रीय मांगे हैं जो निम्न हैं-

1-:पत्रकार एकता संघ मांग करता है कि अंकित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम भगैतापुर थाना बिलग्राम हरदोई लाइव न्यूज़ में कार्यरत है जिनको प्रधान पति द्वारा किया गया प्रताड़ित प्रधान के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेजा जाए,
2-:संघ मांग करता है कि प्रधान पति विपिन यादव पुत्र अमरनाथ (अमर सिंह)यादव निवासी भगैतापुर करा रहा था अवैध मिट्टी खनन,कब्रेज के दौरान की अभद्रता,जान से मारने की दी धमकी,अवैध खनन की भी कार्यवाही की जाए।
3-:संघ मांग करता है कि भागैतापुर में बनी गौशाला में पचासों गाय प्रधान पति द्वारा की गई लापरवाही से मार दी गई,कब्रेज के दौरान कर चुका अभद्रता अब तक नही हुई कार्यवाही,तत्काल कार्यवाही की जाए।
4-:संघ मांग करता कि डॉक्टर अवनीश कुमार पत्रकार निवासी शाहाबाद से लोनार क्षेत्र के चिमना में कब्रेज के दौरान की गई अभद्रता अबतक पुलिस द्वारा नही हुई कोई कार्यवाही,दवंगो को जेल भेज जाए।
5-:संघ मांग करता है कि थाना लोनार के अंतर्गत सहकारी समिति में DAP की कलाबजारी की कब्रेज के दौरान सचिव के दलाल महेश पुत्र जयचन्द,अटल कुमार पुत्र आशाराम निवासी चिमना ने किया था गली गलौच,जान से मारने की धमकी,मुकदमा लिखकर जेल भेजा जाए।
6-:संघ मांग करता है कि1200 की DAP1500 में ब्लैक की गई,कब्रेज के दौरान पत्रकार पर अभद्रता की गई लेकिन अभीतक नहीं हुई कार्यवाही,सभी को जेल भेजा जाए।
7-:पत्रकार एकता संघ मांग करता है कि थाना बिलग्राम, थाना लोनार क्षेत्र में कई गई अभद्रता, दी गई जान से मारने की धमकी,पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने के बाद भी अभी तक पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा,तत्काल कार्यवाही की जाए।
8-:पत्रकार एकता संघ मांग करता है कि पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिया जाए,आरोपियों को जेल भेजा जाए।
9-:संघ मांग करता है कि पत्रकारों पर अत्याचार,उत्पीड़न,अभद्रता, फ़र्ज़ मुकदमा लिखने वाले अधिकारी, कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही की जाए।
10-:संघ मांग करता है कि पत्रकारों के बच्चों को निषुल्क उच्च शिक्षा, टोल टैक्स फ्री,बस का किराया माफ किया जाए।
11-:संघ मांग करता है कि पत्रकारों को कुछ न कुछ मानदेय निर्धारित किया जाए,उनका बीमा कम से कम 50लाख की किया जाय जो पत्रकार साथी सूचना विभाग में दर्ज हों
12-:संघ मांग करता है कि अगर दवंगों,आरोपियों पर कार्यवाही न हुई तो विधानसभा सभा के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन, पत्रकारों को जल्द न्याय देने का कार्य किया जाए।
13-:संघ मांग करता है की पूर्व में जिला बिजनौर के थाना सेउहारा के अंतर्गत इमरान उस्मानी पर लिखा गया मुकदमा ज्ञापन के तहत कार्यवाही तो हुई लेकिन sp की मिलिभगत से लिखा गया था मुकदमा अभी तक नहीं हुआ खत्म,मुकदमे को खत्म करने का कार्य किया जाए।दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए।

इस मौके पर वाराणसी मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह के आदेशानुसार यह पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों के हित के लिए लाए जाने का जो बीड़ा हमारे संघ ने उठाया है,उसके लिए मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं और आज समाज को पत्रकारों के प्रति अमानवीय कृत्यों की अति भत्सर्गना करता हूं । इसी के साथ वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी शिवम सिंह एडवोकेट (हाईकोर्ट इलाहाबाद) ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न तथा अमानवीय कृत्यों तथा झूठे मुकदमों में फंसाना आजकल इतना ज्यादा बढ़ गया है,कि पत्रकारिता करने में भी भय लगता है । पत्रकार जब किसी खबर को भय मुक्त होकर प्रकाशित करता है,तो आज स्थिति इतनी भयावह है। कि उसके ऊपर कभी F.I.R. तो कभी गोली का शिकार आदि निंदनीय घटना हो रही है। इस भय को तभी दूर किया जा सकता है,जब पत्रकार सुरक्षा कानून बन जाएगा।
मैं पत्रकार एकता संघ की तरफ से शासन से विनम्र निवेदन करता हूं,कि हमारी मांगों को स्वीकृति दी जाए जिससे हम सभी पत्रकार साथी सुरक्षित व भयमुक्त होकर निष्पक्ष खबरों का प्रकाशन/प्रसारण कर सकें।

इस मौके पर उपस्थित रहे पत्रकार एकता संघ के जिलाध्यक्ष जौनपुर संदीप गुप्ता ने अपनी जनपद जौनपुर के कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख हैं- शाहिद अली,मो.अरशद खान, विनय कुमार, नरेंद्र गिरी,रोहित चौबे, विरेंद्र यादव,धर्मेंद्र सैनी आदि सम्मानित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।पत्रकार एकता संघ नें पत्रकार सुरक्षा कानून के तत्वाधान में माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जौनपुर को सौंपा। जौनपुर पत्रकार एकता संघ के वाराणसी मंडल अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार शर्मा जी व वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी शिवम सिंह एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद के नेतृत्व में पत्रकार सुरक्षा कानून लाये जाने के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी जी उत्तर प्रदेश को संबोधित जिला अधिकारी जौनपुर के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया । अवगत कराना है कि माननीय मुख्यमंत्री जी पत्रकार सुरक्षा कानून को पत्रकारों के लिए अवश्य लायें क्योंकि आये दिन हमारे पत्रकार साथी निष्पक्ष खबर कवरेज करने में अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। आज समाज में पत्रकारों की स्थिति इतनी दयनीय हो गई है कि यदि पत्रकार कोई निष्पक्ष कवरेज या खबर प्रकाशित करता है। तो उसे आए दिन धमकी या गोली का शिकार होना पड़ता है। इस मुद्दे पर पत्रकार एकता संघ की कुछ सीमित सूत्रीय मांगे हैं जो निम्न हैं- 1-:पत्रकार एकता संघ मांग करता है कि अंकित कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम भगैतापुर थाना बिलग्राम हरदोई लाइव न्यूज़ में कार्यरत है जिनको प्रधान पति द्वारा किया गया प्रताड़ित प्रधान के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेजा जाए, 2-:संघ मांग करता है कि प्रधान पति विपिन यादव पुत्र अमरनाथ (अमर सिंह)यादव निवासी भगैतापुर करा रहा था अवैध मिट्टी खनन,कब्रेज के दौरान की अभद्रता,जान से मारने की दी धमकी,अवैध खनन की भी कार्यवाही की जाए। 3-:संघ मांग करता है कि भागैतापुर में बनी गौशाला में पचासों गाय प्रधान पति द्वारा की गई लापरवाही से मार दी गई,कब्रेज के दौरान कर चुका अभद्रता अब तक नही हुई कार्यवाही,तत्काल कार्यवाही की जाए। 4-:संघ मांग करता कि डॉक्टर अवनीश कुमार पत्रकार निवासी शाहाबाद से लोनार क्षेत्र के चिमना में कब्रेज के दौरान की गई अभद्रता अबतक पुलिस द्वारा नही हुई कोई कार्यवाही,दवंगो को जेल भेज जाए। 5-:संघ मांग करता है कि थाना लोनार के अंतर्गत सहकारी समिति में DAP की कलाबजारी की कब्रेज के दौरान सचिव के दलाल महेश पुत्र जयचन्द,अटल कुमार पुत्र आशाराम निवासी चिमना ने किया था गली गलौच,जान से मारने की धमकी,मुकदमा लिखकर जेल भेजा जाए। 6-:संघ मांग करता है कि1200 की DAP1500 में ब्लैक की गई,कब्रेज के दौरान पत्रकार पर अभद्रता की गई लेकिन अभीतक नहीं हुई कार्यवाही,सभी को जेल भेजा जाए। 7-:पत्रकार एकता संघ मांग करता है कि थाना बिलग्राम, थाना लोनार क्षेत्र में कई गई अभद्रता, दी गई जान से मारने की धमकी,पुलिस अधीक्षक को अवगत कराने के बाद भी अभी तक पुलिस ने नहीं लिखा मुकदमा,तत्काल कार्यवाही की जाए। 8-:पत्रकार एकता संघ मांग करता है कि पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिया जाए,आरोपियों को जेल भेजा जाए। 9-:संघ मांग करता है कि पत्रकारों पर अत्याचार,उत्पीड़न,अभद्रता, फ़र्ज़ मुकदमा लिखने वाले अधिकारी, कर्मचारी पर सख्त कार्यवाही की जाए। 10-:संघ मांग करता है कि पत्रकारों के बच्चों को निषुल्क उच्च शिक्षा, टोल टैक्स फ्री,बस का किराया माफ किया जाए। 11-:संघ मांग करता है कि पत्रकारों को कुछ न कुछ मानदेय निर्धारित किया जाए,उनका बीमा कम से कम 50लाख की किया जाय जो पत्रकार साथी सूचना विभाग में दर्ज हों 12-:संघ मांग करता है कि अगर दवंगों,आरोपियों पर कार्यवाही न हुई तो विधानसभा सभा के सामने करेंगे धरना प्रदर्शन, पत्रकारों को जल्द न्याय देने का कार्य किया जाए। 13-:संघ मांग करता है की पूर्व में जिला बिजनौर के थाना सेउहारा के अंतर्गत इमरान उस्मानी पर लिखा गया मुकदमा ज्ञापन के तहत कार्यवाही तो हुई लेकिन sp की मिलिभगत से लिखा गया था मुकदमा अभी तक नहीं हुआ खत्म,मुकदमे को खत्म करने का कार्य किया जाए।दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाए। इस मौके पर वाराणसी मंडल अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि पत्रकार एकता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह के आदेशानुसार यह पत्रकार सुरक्षा कानून पत्रकारों के हित के लिए लाए जाने का जो बीड़ा हमारे संघ ने उठाया है,उसके लिए मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का तहे दिल से धन्यवाद करता हूं और आज समाज को पत्रकारों के प्रति अमानवीय कृत्यों की अति भत्सर्गना करता हूं । इसी के साथ वाराणसी मंडल मीडिया प्रभारी शिवम सिंह एडवोकेट (हाईकोर्ट इलाहाबाद) ने कहा कि पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न तथा अमानवीय कृत्यों तथा झूठे मुकदमों में फंसाना आजकल इतना ज्यादा बढ़ गया है,कि पत्रकारिता करने में भी भय लगता है । पत्रकार जब किसी खबर को भय मुक्त होकर प्रकाशित करता है,तो आज स्थिति इतनी भयावह है। कि उसके ऊपर कभी F.I.R. तो कभी गोली का शिकार आदि निंदनीय घटना हो रही है। इस भय को तभी दूर किया जा सकता है,जब पत्रकार सुरक्षा कानून बन जाएगा। मैं पत्रकार एकता संघ की तरफ से शासन से विनम्र निवेदन करता हूं,कि हमारी मांगों को स्वीकृति दी जाए जिससे हम सभी पत्रकार साथी सुरक्षित व भयमुक्त होकर निष्पक्ष खबरों का प्रकाशन/प्रसारण कर सकें। इस मौके पर उपस्थित रहे पत्रकार एकता संघ के जिलाध्यक्ष जौनपुर संदीप गुप्ता ने अपनी जनपद जौनपुर के कार्यकारिणी के साथ उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख हैं- शाहिद अली,मो.अरशद खान, विनय कुमार, नरेंद्र गिरी,रोहित चौबे, विरेंद्र यादव,धर्मेंद्र सैनी आदि सम्मानित पत्रकार साथी उपस्थित रहे।