बरेली-आंवला के ब्लॉक रामनगर के गाँव पृथ्वीपर में कोटेदार की गलत आदत से राशनकार्ड धारकों को दिक्कत ही दिक्कत है,।
कोटेदार बायोमेट्रिक मशीन के बहाने बनास के राशनकार्ड धारकों को जब तक ठीक से छका नही लेता तब किसी की मजाल क्या राशन ले ले।
गाँव के सोरन पुत्र चन्द्रपाल ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए कहा है कि।
उनके गाँव का कोटेदार बायोमेट्रिक मशीन पर कभी अंगूठा लगा लेता है तो कई दिन तक ठहलाता है,और कभी कभी तो फिंगर न आने की बात कह कर कल कल कह कर भगाता रहता है।
परेशान राशनकार्ड धारक ने रोते हुए अपनी व्यथा सुनाई और कहा कि मामले की जांच कर कार्यवाही करें।अन्यथा मुझे स्वतः ही कुछ कदम उठाना पड़ेगा।