रायबरेली:मना करने के बावजूद भी एनटीपीसी मे मेला लगवाया जा रहा है?

रायबरेली: ऊंचाहार एनटीपीसी मे दशहरा मेले को लेकर एनटीपीसी उपमहाप्रबंधक ने कहा था की इस बार एनटीपीसी मे लगने वाले मेला इस बार नहीं लगे फिर ऐसा क्या हो गया कि मना करने के बावजूद भी एनटीपीसी मे मेला लगवाया जा रहा है. जबकी कुछ दिन पहले उपमहाप्रबंधक झबडा ने कहा था की कुछ लोगों का कहना है की मेला लगवाने के लिए बाहरी चंदा लेकर एनटीपीसी मे मेला लगवाया जा रहा है जो सरासर गलत है . ना ही ऐसा कुछ है इसी वजह से शारदीय नवरात्री मे लगने वाली मेले में बैन लगाया जा रहा हैं. जबकी ऐसा कुछ नहीं हुआ है मेला इस बार लगने जा रहा है . सूचना मिली है कि मेला लगाने के लिए दुकान दारो से मोटी रकम लेकर उन्हें दुकान लगाने के लिए जगह दी जा रही है . सवाल है की ऐसा कौन लोग कर रहे हैं

Leave a Comment