इंडो नेपाल सीमा पर एसएसबी और एपीएफ जवानों और वन विभाग की टीम के संग पेट्रोलिंग की है । इस दौरान त्योहार को लेकर अलर्ट जारी किया है।
पीलीभीत एसएसबी की 49वी वाहिनी कमांडेंट गोविन्द सिंह भंडारी ने बताया है । धनतेरस, दीपावली, भैया दूज आदि त्योहार को लेकर इंडो नेपाल बॉर्डर पर सतर्कता बरती जा रही है । अंतर्राष्ट्रीय की जनसंख्या 200 से 204 के मध्य विशेष गश्त अभियान चलाया जा रहा है । इस दौरान बसही कैम्प के प्रभारी निरीक्षक गोपाल लाल खटीक और बड़ा मझरा के सहायक उप निरीक्षक मोजेन चौधरी के नेतृत्व में निगरानी की जा रही है। गश्त में हेड कांस्टेबल रमेश कुमार, रवित, वन विभाग संपूर्णानगर के वन रक्षक शमशेर सिंह, हीरा सिंह, अरून कुमार तथा एपीएफ के थापा चौक निरिक्षक राम राज्य खनाल, हेड कांस्टेबल योग सिंह, नरेंद्र कार्की, मदन धामी आदि ने गस्ति के दौरान रहें l कांस्टेबल आशाराम यादव, कांस्टेबल सतीश कुमार, महिला कांस्टेबल कृष्णा कुमारी, विनीता कुमारी, नेपाल एपीएफ से उप निरीक्षक जाया मल्होत्रा, हेड कांस्टेबल पूर्ण जोशी, कांस्टेबल सुरेंद्र बोहरा, हेमंत बीका, बुद्धि कुमार आदि जवान मौजूद रहे।