आइये जानते हैं पतले बालों को मोटा बनाने के लिए ये घरेलू टिप्स

जबूतऔरघने बाल किसे पसंद नहीं हैं।लड़कियों की चाहत होती है कि उनके बाल कालेवघने बने, लेकिन लाइफस्टाइल के बदलने के कारण ये बालों पर भीप्रभावकरता है।वर्तमान समय में प्रदूषणवपोषण की कमी ने बालों कोनिर्बलकरने काकार्यकिया है।अगर बालों परठीकसमय पर ध्यान न दिया जाय तो बालनिर्बलवबेजान हो जाते हैं।इसके लिए आपको कुछ टिप्स अपनाने कीआवश्यकताहै आइये जानते हैं उसके बारे में।ये टिप्स आपके पतले बालों के लिए है।

अंडा
अंडा मेंउपस्थितप्रोटिन बालों को मजबूती देने के साथ इसे लंबावघना बनाता है।एक अंडा लें इसे अच्छी तरह फेंट करसारेबालों पर लगाएं।सूख जाने पर पहले गुनगुने पानी से धोएंवफिर शैम्पू कर लें।

अंवला
3-4 आंवला रात भर भिगोकर कर रखेंवदूसरे दिन इसी पानी के साथ आंवले को तबतक उबाले जबतक वो सॉफ्ट ना हो जाए।आंवले को पानी में अच्छी तरह मसलकर पानी को छान लेंवइससे अपने बालों को धोएंवमसाज भी करें।

मेथी
मेथी दाने बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है।इससे आप अपने पतले बालों को कुछ वक्त में ही घना बना सकते हैं।थोड़े मेथी दाने लेंवरातभर भिगोकर रखेंवप्रातः कालपीसकर पेस्ट बना लें।इसे अपने बालों पर अच्छी तरह लगाएं।सूख जाने पर गुनगुने पानी से धो लें।

गुड़हल
गुड़हल का फूलवनारियलऑयलका मिक्सचर आपके पतले बालों को बनाएगा खूबसूरतवघना।गुड़हल का फूल लेंवइसे नारियलऑयलमें मसलकर कुछ हफ्तों तक डालकर रखें।अबऑयलको छानकर किसी शीशे में रख लेंवसोने से पहलेसप्ताहमें दो बार इससे सिर की मालिश करें।

प्याज
प्याज मेंउपस्थितसल्फर बालों को बढ़ाने में मदद करता हैवसाथ ही इन्हें घना बनाता है।प्याज का टुकड़ा लेंवइसे अपने सिर पर अच्छी तरह रगड़ें।आप चाहें, तो इसका रस निकालकर भीप्रयोगकर सकती हैं।सप्ताहमें हर दूसरे दिन इसका प्रयोग करें।

अब हमारी खबरें यूट्यूब चैनल पर भी देखें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g

अब हमारी ख़बरें एप्लीकेशन पर भी उपलब्ध हैं हमारा एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर से अभी डाउनलोड करें और खबरें पढ़ें

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dastak24.newsapp&hl=en