लखीमपुर खीरी : मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलो द्वारा गोला कॉरिडोर का शिलान्यास किया गया…..


उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज भव्य गोला कॉरिडोर का शिलान्यास किया व मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना की….
गोला गोकर्णनाथ में आज उत्तर प्रदेश के यसस्वी मुख्यमंत्री ने भव्य गोला कॉरिडोर का शिलान्यास किया व मंदिर में बाबा की पूजा अर्चना की इसके बाद वह राजेंद्र गिरी स्मारक स्टेडियम पहुंचे जहां जहां पर उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया…
सभा में उन्होंने कहा मुझे शिवरात्रि से पहले आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और शिवरात्रि की भीड़भाड़ से बचने में जनता जनार्दन को कोई परेशानी न हो इसलिए मै शिवरात्रि से पहले गोला करिडोर का सिलान्यस् करने आया हू…
गोला कॉरिडोर विधायक स्वर्गीय अरविंद गिरी का सपना था जो आज सरकार हो गया लखीमपुर के सभी जनप्प्रतिनिधियों ने इसका प्रयास किया और आगे लेकर आये… गोला कॉरिडोर में जिनके घर व दुकानें उजड़ी हैं उनकी दुकानें व आवास बनाकर उनको दिए जाएं आदि बाते सभा मे कही और लखीमपुर वासियों को बधाई और महा शिवरात्रि की सुभकामनाएँ भी दी….
उसके बाद वह हेलीकॉप्टर से वापस प्रयागराज चले गए. ..
सभा को उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, गोला विधायक अमन गिरी, कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू, श्रीनगर विधायक मंजू त्यागी, धौरहरा विधायक विनोद शंकर अवस्थी, मोहम्मदी विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह, पलिया विधायक रोमी साहनी, लखीमपुर विधायक योगेश वर्मा , निघासन विधायक शशांक वर्मा, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू,एमएलसी अनूप गुप्ता आदि नेताओं ने सभा को संबोधित किया….
सभा में गोला नगर की सम्मानित जनता जनार्दन और दूर-दराज क्षेत्रों से आए हुए ग्रामीण पचासो हजार की संख्या में उपस्थित रहे…..
संवाददाता अनुज कुमार गुप्ता की यह रिपोर्ट

Leave a Comment