गोला गोकर्णनाथ- गोला नगर निवासी अरविंद कुमार की नगर के विकास चौराहे पर अरविंद गारमेंट्स के नाम से रेडीमेड कपड़े की दुकान है इस दुकान पर दूर दराज से कपड़े खरीदने आई महिलाओं और बच्चों के साथ अरविंद अपनी दुकान और गोला के मुख्य विकास चौराहा पर रील बना कर सोशल मीडिया पर अपलोड करता है शनिवार को भी अरविंद ने विकास चौराहे पर खड़े होकर अपनी पैंट की चैन मे टंकी वाली टोंटी लगाकर एक दूसरा युवक द्वारा उसकी टोंटी खोलकर चेहरे को धोने वाली हरकत का प्रदर्शन करने की रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी यह रील इंटरनेट पर इस हद तक वायरल हो गई कि यूजर्स इस कृत्य की भर्त्सना करने लगे इसी बीच किसी ने इस रील को पुलिस अधिकारियो को ट्वीट कर दिया जिसके बाद हरकत में आई खीरी पुलिस ने पेंट में टोटी लगाने वाले अरविंद कुमार को हिरासत में ले लिया लेकिन उसका सहयोग करने वाला साथी अभी फरार है।
गोला के विकास चौराहा पर अश्लील रीलो के माध्यम से सभ्य समाज में गन्दगी का जहर भरने वाले अरविन्द नाम के इस मानसिक व्यक्ति को गोला पुलिस द्वारा संज्ञान लेते हुए गोला पुलिस ने विधिक कार्यवाही करते हुए इस मानसिक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता
लखीमपुर खीरी : अश्लील रील बनाने वाला अरविन्द गारमेंट्स का मालिक पहुंचा हवालात
