लखीमपुर खीरी : गोला गोकर्णनाथ – मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश की उड़ाई जा रही हैं धज्जियां एलेवेंन्स रेस्टोरेंट में धड़ल्ले से बिक रहा नॉनवेज….

बिग ब्रेकिंग न्यूज़ –
गोला गोकर्णनाथ –
छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ में चैत्र नवरात्रि के महीने में एलेवेन्स रेस्टोरेंट में धड़ले से बिक रहा था नॉनवेज…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री योगी आदित्यनाथ जी के द्वारा आदेश जारी हुआ था कि धार्मिक स्थलों से 500 मीटर दूर तक कोई भी नॉनवेज की दुकान नहीं खुलेगी, इस आदेश की धड़ल्ले से धज्जियां उड़ती देखी गई,एलेवेन्स रेस्टोरेंट के मालिक अमित गुप्ता का रेस्टोरेंट निकट हनुमान मंदिर के पास है, इसके बावजूद वह नॉनवेज बेच रहे हैं, शिकायत पर पहुँचे हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर जाकर रेस्टोरेंट के मालिक अमित गुप्ता से बात की,तो अमित गुप्ता का कहना है कि हमारे पास नॉनवेज का माल स्टॉक में है और स्टॉक में रखा हुआ माल मै फेंकूंगा नहीं और इसको बिक्री करूंगा,और उन्होंने हिंदू संगठनों के लोगों को धमकी भी दी,आपको और आपके हिंदू संगठनों को जो करना है वह आप कीजिए।
हिंदू संगठन के लोगों में अनूप गुप्ता,प्रशांत गुप्ता,मोहित राठौर, मुनमुन अवस्थी व हिंदू संगठन के कई अन्य लोगों ने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण ( FSSAI) के तहत अधिकारी को सूचना देकर तत्काल सेवा में लाइसेंस निरस्त करने व रेस्टोरेंट सीज करने की मांग की है।
संवाददाता – अनुज कुमार गुप्ता

Leave a Comment