कासगंज जनपद के सहाबर तहसील में जिलाधिकारी सुधा वर्मा और अपर्णा रजत कौशिक ने रह कर सुनी समस्याएं
सभी शिकायतों को जल्द ही निस्तारण के लिए अधीनेस्थों को दिए निर्देश
संपूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद अवैध कब्जा चकरोड आपसी विवाद उत्पीड़न मारपीट पैमायश कराने विद्युत प्रकरणों आदि से संबंधित कुल 25 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किए गए
संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील सहावर क्षेत्र की ग्राम गुनार जातयु रोसन नगर में चकरोड़ से अवैध कब्जा हटाकर उसे खुलवाने की शिकायत की गई जिला अधिकारी ने समंधित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को निर्देश दिए पुलिस के साथ मौके पर जा कर चक रोड की पैमायाश कर रास्ता खुलवाएं ग्राम बारीखेड़ा में और जमालपुर में अवैध कब्जा हटाने सरकारी खाद के गड्ढों को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की शिकायत की जिस पर जिला अधिकारी ने तुरंत अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए इसी तरह के कई शिकायतों को गुढ़ बत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश बिजली विभाग को दिए इस अवसर पर जिला विकाश अधिकारी बीएसए अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग डीपीओ डीएसओ एसडीएम तहसीलदार संबंधी खंड विकाश अधिकारी ईओ एवं समस्त थाना थाना प्रभारी समस्त जिला स्तर के अधिकारी मौजूद रहे
जनपद की तीनों तहसीलों में कासगंज सहावर पटियाली में प्राप्त शिकायतों को