कासगंज:जनपद के थाना सिढ़पुरा में आगामी पर्व एव पंचायत चुनाव को लेकर पीस कमेटी की हुई बैठक जिस के मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी अशोक कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत ने महाशिवरात्रि के पर्व और होली पर्व को लोग मिलजुल कर आपसी सौहार्द के साथ पूर्व की तरह मनाते हुए मिसाल कायम करें। यह बात आज रविवार को संभ्रांत व्यक्तियों के साथ हुई थाना परिसर में हुई बैठक में सिढ़पुरा थाना के थानाध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने कहीं। इस मौके पर पूर्व चेयरमैनविशाल बाबू गुप्ता ने कहा कि होली एक ऐसा त्योहार है कि इसमें सभी लोग मिलकर एक साथ रंग खेलते है और सारे गिले शिकवे भुला देते हैं। उन्होंने कहा ऐसे में अगर कोई शरारती तत्व पर्व को खराब करने की कोशिश करेगा तो क्षेत्र की शांति व्यवस्था भंग होती है,आखिर ऐसा हरगिज ना करें। और त्योहार को सौहार्द पूर्ण तरीके से मनाएं। इस मौके पर विशाल बाबू गुप्ता,डॉ वाहिद अली, रवीश गुप्ता उर्फ मिक्की, रामसेवक वर्मा,रामकिशोर वर्मा,ग्रीश चन्द्र प्रधान,मैथिली शरण गुप्ता,आशीष गुप्ता, भानुप्रताप चौहान,प्रवीण वर्मा, वंटी मिश्रा,सुनील गुप्ता चौधरी, भरत सिंह वर्मा,प्रदीप गुप्ता tvs,चन्द्रभान वर्मा,जोगेन्द्र यादव,अजीत सिंह चौहान, योगेश सोलंकी,दुर्ग पाल सिंह,कपिल देव सोलंकी,देव सिंह राजपूत, किशनपाल, प्रवेश चंद्र दुबे,लक्ष्मण सिंह यादव आदि लोग मौजूद रहे
सवांददाता: गौरव शाक्य