Bigg Boss 14 Finale: फिनाले से पहले काम्या पंजाबी का राखी सावंत के लिए बड़ा बयान, कहा-, ‘विजेता कोई भी हो…’

छोटे पर्दे के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन 14 का फिनाले वीक चल रहा है। बिग बॉस 14 का इस बार विजेता कौन होना इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। शो में बहुत से ऐसे कंटेस्टेंट्स है जो फिनाले की रेस में आगे चल रहे हैं। उनमें राखी सावंत का भी नाम शामिल है। शो में राखी सावंत अपने खेल और रणनीति के अलावा दर्शकों का अलग अंदाज में मनोरंजन करने के लिए भी लगातार चर्चा में रही हैं।

इस बीच छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री और बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकीं काम्या पंजाबी ने राखी सावंत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। काम्या टीवी की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो सलमान खान के शो को रोज फोलो करती हैं। वह इस शो से जुड़े कंटेस्टेंट्स के बारे में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया भी देती रहती हैं। काम्या पंजाबी कई मौकों पर राखी सावंत की तारीफ कर चुकी हैं।

बिग बॉस 14 के फिनाले से पहले एक बार फिर से काम्या पंजाबी ने राखी सावंत की तारीफ की। उन्होंने राखी सावंत के लिए कहा है कि बिग बॉस 14 का विजेता कोई भी हो लेकिन यह सीजन राखी सवांत के नाम से जाना जाएगा। काम्या पंजाबी ने यह बात अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कही है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘विजेता चाहे कोई भी बने बिग बॉस सीजन 14 जाना जाएगा राखी सावंत के नाम से। कहां से लाती है यह इतना एंटरटेनमेंट।’

सोशल मीडिया पर काम्या पंजाबी का राखी सावंत के लिए किया यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है। राखी और काम्या के फैंस के अलावा तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भी उनके ट्वीट को खूब पसंद कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। बिग बॉस 14 के दर्शक भी काम्या पंजाबी के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आपको बता दें कि बिग बॉस का 14वां सीजन अब खत्म होने की कगार पर है। 21 जनवरी को बिग बॉस 14 का फिनाले टेलीकास्ट किया जाएगा। तमाम उतार-चढ़ाव को झेलते हुए इस सीजन में जिन 5 कंटेस्टेंट ने फिनाले तक पहुंचने में अपनी जगह पक्की की है वो हैं रुबीना दिलैक, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली, राखी सावंत और अली गोनी। अब इन पांच कंटेस्टेंट्स में से ट्रॉफी किस के हाथ में होगी ये फिनाले वाले दिन ही पता चलेगा।  

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक
-क्यों न्यूज़ मीडिया संकट में है और कैसे आप इसे संभाल सकते हैं
कद्र करते हैं. इस विश्वास के लिए हमारा शुक्रिया.
-आप ये भी जानते हैं कि न्यूज़ मीडिया के सामने एक अभूतपूर्व संकट आ खड़ा हुआ है. आप मीडिया में भारी सैलेरी कट और छटनी की खबरों से भी वाकिफ होंगे. मीडिया के चरमराने के पीछे कई कारण हैं. पर एक बड़ा कारण ये है कि अच्छे पाठक बढ़िया पत्रकारिता की ठीक कीमत नहीं समझ रहे हैं.

-द दस्तक 24 अच्छे पत्रकारों में विश्वास करता है. उनकी मेहनत का सही मान भी रखता है. और आपने देखा होगा कि हम अपने पत्रकारों को कहानी तक पहुंचाने में जितना बन पड़े खर्च करने से नहीं हिचकते. इस सब पर बड़ा खर्च आता है. हमारे लिए इस अच्छी क्वॉलिटी की पत्रकारिता को जारी रखने का एक ही ज़रिया है– आप जैसे प्रबुद्ध पाठक इसे पढ़ने के लिए थोड़ा सा दिल खोलें और मामूली सा बटुआ भी.

अगर आपको लगता है कि एक निष्पक्ष, स्वतंत्र, साहसी और सवाल पूछती पत्रकारिता के लिए हम आपके सहयोग के हकदार हैं तो नीचे दिए गए लिंक को क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें . आपका प्यार द दस्तक 24 के भविष्य को तय करेगा.
https://www.youtube.com/channel/UC4xxebvaN1ctk4KYJQVUL8g
आदर्श कुमार

संस्थापक और एडिटर-इन-चीफ