प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही करने के साथ-साथ दुकानदारों को समझाइश दी जा रही है,इसके बावजूद जाने क्यों शहर के यह हालात बने हुये है।
-कही सामने से ताला लगाकर तो कही पीछे के दरवाजे से -: धड़ल्ले से चल रहा है व्यापार
सुबह 8 बजे से लेकर रात्रि 8 बजे तक ग्राहकों को दुकान के अंदर कर अपने कर्मचारी से बाहर शटर या चैनल गेट पर ताला डलवा कर धड़ल्ले से व्यापार कर तेज रेट पर माल बेचकर अंधाधुंध कमाई करने में लगे व्यापारी..
-अधिकांश दुकानदार शासन के आदेशों की खुलेआम उड़ा रहे धज्जियां
सूत्र-: कुछ कपड़ा व्यापारियों की कुछ कर्मचारियों से साठगांठ
चंदिया नगर प्रशासन की मेहनत पर फेर रहे पानी
समाजसेवी,युवा एवं जनप्रतिनिधि निस्वार्थ भाव से लगातार लोगों को जागरूक करने में लगे हैं, उसके बावजूद नगर के व्यापारियों का लालच पैसे कमाने में….
?दूसरी लहर में इतनी हालत खराब और कोरोनावायरस संक्रमण की तीसरी लहर की चेतावनी -:
➡️व्यापारी अगर इस तरह की लापरवाही करेंगे तो आगामी अकती के त्यौहार में फूट सकता है कोरोना बंम.. कंचन साहू दस्तक 24