रायबरेली : ऊचाहार एन टी पी सी परियोजना ना केवल ऊर्जा आवश्यकतानुसार पूरा करने मे अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान दे रहे है एन टी पी सी के कर्म चारी साथ ही साथ भारत सरकार के कौशल विकास के मिशन से प्रभावित होकर परियोजना के आसपास के सभी गांवो एव परियोना परिषद के विभिन्न समूह के कौशल को निखारने का घअभिनय प्रयास कर रही हाल मे ही आसपास के गांवो की प्रतिभाशाली बालकाओ को निखार कर उन्हे बुलंदी के नए पंख दिए वही इसी समय आवासीय परिसर के बच्चो एव महिलाओ एव कर्म चारियो के लिए थिएटर एव डास कार्य शाला संचालित की किया गया है इस शुभ अवसर पे संचालित होने इस कार्य शाला को चार भागो मे बाटा गया है जिससे विशेषज्ञ कोलटी के माध्यम से छोटे बडे बच्चो को दो समूह के साथ महिलाओ वा कर्म चारियो के समूह बनाकर इन समूह के बाॅलीबुड डांस के साथ साथ आयोजन नृत्य के विविध प्रकार की कलाओ का परापरंग किया जा रहा है मानव संसाधन विभाग के प्रमुख बंदना चतुर्वेदी ने बताया कि कार्य शाला के माध्यम से प्रशिक्षित हुए कलाकारो द्रोरा नृत्य प्रस्तुत करण के कार्य क्रम आयोजित किए जाए गे जिसमे उनकी प्रशिक्षण दक्षता उभर कर सामने आयेगी श्रीमती चतुर्वेदी ने विश्वास ब्यक्त करते हुए कहा कि कार्य शाला मे प्रशिक्षित हुए कलाकारो को नृत्य के हर क्षेत्र मे भी अपनी सांस्कृतिक प्रतिभा को भी प्रदर्शित करने का एक अवसर प्रदान किया जाये गा उन्हेने सभी प्रशिक्षुओ को अपनी ओर से शुभकामनाए देते हुए आभार जताया