रायबरेली : प्रिंसिपल की डाट से भावुक बच्चे ने चलती बस से लगाई छलांग, हालत गंभीर

रायबरेली : सलोन क्षेत्र के बगहा मे प्रिंसिपल की डाट फटकार वा कैरियर खराब करने की धमकी से परेशान छात्र ने चलती बस से लगाई छलांग पूरी जानकारी के मुताबिक मामला रायबरेली सलोन क्षेत्र के अंतर्गत गांव बगहा मे स्थित न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल का है जहा कक्षा दश का छात्र अलोक सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह जो स्कूल का छात्र है सुबह घर से स्कूल के लिए निकला बस मे सीट को लेकर बस डाॅइवर ने अलोक सिंह को बड़ी बेरैहमी से डाट फटकार लगाई इतना ही नही स्कूल मे जाते ही उसने प्रिंसिपल को भी बता के प्रिंसिपल ने भी काफी डाट फटकार लगाई और मारपीट भी किए इसी क्षुब्ध मे होकर लौटते समय परशदेपुर मार्ग सई नदी के पुल के पास चलती बस से छलांग लगा दी वही छात्र के छलांग लगाते ही बस डाॅइवर वहा से फरार हो गया लेकिन वही खडे लोगो फौरन उसका पीछा कर बस डाॅइवर को पकड़ लिया लोगो ने छात्र को आनन फानन सलोन समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया वही डॉक्टरो ने लखनऊ के लिए रिफर कर दिया वहा भी स्थित नाजुक बताया जा रहा है लडके के चाचा राजेंद्र से पूछताछ करने से बता चला कि छात्र अलोक सिंह को बस डाॅइवर के ऊपर बस से नीचे गिराने का आरोप लगाते हुए कहा कि जबतक मेरा लडका सही नही हो जाता तब तक कोई कार्रवाई की मांग नही करेगे जब मेरा बेटा ठीक हो जाए गा तो तभी प्रिंसिपल के ऊपर कार्रवाई की जाए गी


रायबरेली सलोन तहसील रिपोर्टर मुनेशर यादव