रायबरेली:आर्यन के दोस्तो ने गांव से डलमऊ तक निकाला कैंडल मार्च



डलमऊ /रायबरेली। बीते शुक्रवार को सड़क दुर्घटना में ‌ पत्रकार राजेश यादव के छोटे पुत्र आर्यन यादव की मौत इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज लखनऊ में हो गई थी छोटी सी उम्र 18 साल का आर्यन लगभग 40 घंटे तक मौत से लड़ता रहा लेकिन अंततः जिंदगी हार गई। आर्यन अपने घर का सबसे छोटा और प्रिय था उसने बहुत छोटी सी उम्र में जिम्मेदारियो का बोझ अपने ऊपर लाद लिया था आर्यन का व्यवहार और व्यक्तित्व इतना सब कुशल रहा की उसके पैतृक गांव ग्राम पुरे नया सोंडासी में मुलायम सिंह यादव स्मृति पार्क में आयोजित शोक सभा में सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने शिरकत की और आर्यन को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य युवा मोर्चा डॉक्टर विजय यादव प्रतिनिधि परुन यादव ने भी पहुंचकर आर्यन को श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्ति की साथ ही युवा समाजसेवी विकास सिंह, इंजीनियर सुमित यादव, वरिष्ठ सपा नेता रामस्वरूप यादव, महादेव दीक्षित, समाजवादी छात्र संघ जिला अध्यक्ष शुभम लोहिया, किसान नेता वीरेंद्र, पत्रकार मेराज अली, पत्रकार मनीष यादव,समाजसेवी बाबी पंडित, कुलदीप अग्निहोत्री,रौनक जायसवाल, अभिषेक शुक्ला, कृष्ण कांत अवस्थी प्रधान प्रतिनिधि सोंडासी रामकुमार,ज्ञानू सिंह, शिवसेवक यादव, अतुल यादव, जितेंद्र यादव कई वरिष्ठ लोग और महिलाएं सहित अन्य सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने आर्यन यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की


*आर्यन के दोस्तों ने गांव से डलमऊ तक निकाला कैंडल मार्च*
—————————————————————-

वही आर्यन की आत्मा को शांति प्रार्थना के साथ आर्यन के पैतृक गांव ग्राम पूरे नया से शोक सभा संपन्न होने के बाद आर्यन के दोस्तों के द्वारा मोटरसाइकिल पर सवार होकर आर्यन की फोटो बैनर लेकर सैकड़ो की संख्या में युवाओं ने मुरई बाग पहुंचे जहां पर मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद सभी युवाओं ने ब्लॉक में पहुंचकर ज्वालित कैंडल के साथ जब तक सूरज चांद रहेगा आर्यन तेरा नाम रहेगा, बिल्कुल चांद का मुखड़ा था आर्यन दिल का टुकड़ा था, जब जब बिपदा आएगी आर्यन कि याद सताएगी। इन्हीं नारों के साथ कैंडल मार्च निकाला गया डलमऊ ब्लॉक से होते हुए मुराई बाग चौराहे से मकनपुर रोड होते हुए ब्लॉक परिसर में शहीद स्मारक में फोटो लगाकर कैंडल जलाए गए इस दौरान नव चेतना जागरण मंच प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट दिनेश कुमार यादव ,अधिवक्ता राजेश यादव ,पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र यादव, प्रधान प्रतिनिधि आलोक यादव (विक्की), योगेश शर्मा वरिष्ठ पत्रकार योगेश शर्मा पत्रकार पंकज मिश्रा ऑल इंडिया जर्नलिस्ट मीडिया एसोसिएशन तहसील संतोष मौर्य पत्रकार चंद्रकेश मौर्य विवेक यादव खैरानी, विजय यादव उसराहा, राहुल यादव, शिव बालक यादव, शिवा यादव बचन, प्रधान मखदूम पुर, मृत्युंजय यादव, अभिषेक यादव आदि सैकड़ो की संख्या में युवा साथी कैंडल मार्च में उपस्थित