प्रयागराज-पंजाब नेशनल बैंक हाटा मांडा प्रयागराज के पास करीब 300 मी0 की दूरी पर अबैध तरीके से चल रहे पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र सिरावल पोस्ट बेरी के सम्बन्ध में,
प्रयागराज- तहसील कोरांव पंजाब नेशनल बैंक जो कि ग्राम हाटा मांडा प्रयागराज मे स्थित है, ठीक पंजाब नेशनल बैंक शाखा से करीब 300 मी0 की दूरी पर पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र जो कि बैंक ने अपने ग्राहकों के सुबिधा नुसार ग्राम सिरावल पो0 बेरी के नाम से पंजीकृत किया है, जबकि ग्राम सिरावल पोष्ट बेरी पंजाब नेशनल बैंक शाखा हाटा से करीब 10-15 किमी दूरी पर है,वहाँ के ग्राहकों के सुबिधानुसार पंजाब नेशनल बैंक शाखा हाटा ने ग्राम सिरावल पो0 बेरी के नाम पर पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र पंजीकृत किया है, लेकिन पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र चालक ग्राम पंचायत सिरावल पोस्ट बेरी के नाम से पंजीकृत ग्राहक सेवा केन्द्र को दबंगई बस ग्राम सिरावल पोस्ट बेरी में (अपने स्थान पर) न चलाकर पंजाब नेशनल बैंक शाखा हाटा से करीब 300 मी0 की दूरी पर चला रहा हैl ग्राम सिरावल पोस्ट बेरी तथा उसके करीब के (आस पास) के करीब 10-15 गांव के लोगों को ग्राम सिरावल मे ग्राहक सेवा केन्द्र न होने के कारण काफी परेशानियों का सामना करते हुए अपने ही गांव के नाम से पंजीकृत ग्राहक सेवा केन्द्र पर 10-15 किमी दूर हाटा आना पड़ता हैl और काम न होने पर वापस घर जाना पड़ता है जिसमे लोगों को नाजायज सैकड़ो रु0 खर्च करना पड़ता है और फिर उसी काम के लिए अगले दिन आना पड़ता हैl
जबकि ग्राम सिरावल पोस्ट बेरी से आने जाने का रास्ता भी बीहड़ व खराब है कुछ लोग तो सुबह का खाना पीना छोड़कर भूखे पेट अपने ही ग्राहक सेवा केन्द्र पहुँचने के लिए 10-15 किमी दूरी का सफर तय करके पैदल ही जिसमे बुजुर्ग महिलाएं बुजुर्ग पुरुषो की संख्या अधिक हैंl