प्रयागराज- नवांगतुक बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज अजय कुमार का परिचय पुलिस लाइन सभागार में समस्त राज पत्रित/अराजपत्रित अधिकारियों के परिचय के साथ दिये गये आवश्यक दिशा निर्देश

प्रयागराज- उत्तर प्रदेश नवनियुक्त IPS अजय कुमार जन्म तिथि 12/031/981 है और अजय कुमार 2011 बैच के IPS है उनका जन्म स्थान ग्राम देवपारा जिला बस्ती उत्तर प्रदेश है उनकी शिक्षा B ETCH, IN MECHANICAL, ENGG, FROM, HBTU, KANPUR, (IN 2004) योग्यताएँ हैदराबाद मे प्रशिक्षण के दौरान 150 वे बैच में टाप 05 बेस्ट आफिसर्स का खिताब मिला और कानूनों की विशेष जानकारी और उनकी नीतियां ,
1, क्राइम, कृमिनल, करप्सन और पुलिस द्वारा पुलिस ब्यवाहर पर जीरो टोरलेंस ,
2, कानून ब्यवस्था और अपराध की स्थिति को बेहतर से बेहतरीन करना तो प्राथमिकता होगी ही साथ ही जनसुवाइ ब्यवस्था और अधिकारियों की उपलब्धता को और भी बेहतर बनाया जायेगा
3, अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए विशेष रुचि,
4, इसके अलावा साहित्य अध्यात्म , टीचिंग प्रकृति का सानिग्ध प्राप्त करने मे भी विशेष रुचि,
5, बिदेश मे भी हाई पैकेज पर जाब किया गया है, उसमे दिल नही लगा तो सिविल सेवा में आ गए और प्रथम प्रयास में ही आई पीएस होम कैडर के साथ मिल गया पिछले दस वर्षो से पुलिसिंग द्वारा सेवा कार्य जारी है,
प्रयागराज से पहले सामली, हरदोई, मैनपुरी तथा फिरोजाबाद में दो कार्य काल पुलिस अधीक्षक का रहा है प्रयागराज से पहले 05 बार पुलिस अधीक्षक की कुर्सी मिल चुकी हैl
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858