प्रयागराज: ऑफिस में समय से ना बैठने, ऑफिस स्टाफ़ पर लगाम ना कस पाने और सरकारी कार्यों में बेतहाशा पेंडेंसी की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है


ऑफिस में समय से ना बैठने, ऑफिस स्टाफ़ पर लगाम ना कस पाने और सरकारी कार्यों में बेतहाशा पेंडेंसी की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है

इस क्रम में सर्व प्रथम सीओ सिटी द्वितीय के ऑफिस का औचक निरीक्षण करने पर उपरोक्त कमियाँ परिलक्षित हुई हैं।

फलतः स्पष्टीकरण माँगा गया है। साथ ही, एसपी सिटी को प्रारंभिक जाँच हेतु आदेशित किया गया है।

3 दिवस भीतर जाँच रिपोर्ट प्राप्त होगी, तदुपरांत यथोचित लिखा पढ़ी की जाएगी

मेहनत ना करने वाले, आलसी, भ्रष्टाचारी और अपराधियों से साठ गाँठ रखने वाले पुलिस कर्मियों की जाँच करा कर सत्यता के आधार पर कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। किसी भी दोषी को क़तई बख़्शा नहीं जाएगा.
द दस्तक 24
पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974859

One Thought to “प्रयागराज: ऑफिस में समय से ना बैठने, ऑफिस स्टाफ़ पर लगाम ना कस पाने और सरकारी कार्यों में बेतहाशा पेंडेंसी की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है”

  1. Umashankar Kushwaha

    Very very good news

Comments are closed.