श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में गंगानगर जोन के थाना नवाबगंज व ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा 03 अभियुक्त 1. प्रभाकर उपाध्याय पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त उपाध्याय निवासी ग्राम करीमुद्दीनपुर थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज 2. मनीष कुमार मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र दयानाथ मिश्रा निवासी ग्राम जूड़ापुर बीहर थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज 3. सत्यदेव मिश्रा उर्फ पिन्टू मिश्रा पुत्र लक्ष्मीकान्त मिश्रा निवासी ग्राम बरई हरख थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज को दिनांक-20.03.2025 को थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत झोकरी स्थित यामास डिजिटल लाइब्रेरी के पास से कुल 103.50 कि0ग्रा0 अवैध गाँजा व 250 कि0ग्रा0अवैध भाँग तथा परिवहन मे प्रयुक्त 02 चार पहिया वाहन महिन्द्रा स्कार्पियो वाहन सं0-UP70HC1698 व मारूती स्विफ्ट डिजायर वाहन सं0 UP32LF8616 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-149/25 धारा-8/20/29/60(3) एन0डी0पी0एस0 एक्ट व धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया गया कि उनका एक गैंग है, जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में चार पहिया वाहनों से गाँजा व भाँग की तस्करी करता हैं तथा गाँजा व भाँग की तस्करी/ब्रिक्री से मिलने वाले पैसों को अभियुक्त आपस में बराबर बांट लेते है ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
- प्रभाकर उपाध्याय पुत्र स्व0 लक्ष्मीकान्त उपाध्याय निवासी ग्राम करीमुद्दीनपुर थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 36 वर्ष ।
- मनीष कुमार मिश्रा उर्फ पिन्टू पुत्र दयानाथ मिश्रा निवासी ग्राम जूड़ापुर बीहर थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 42 वर्ष ।
- सत्यदेव मिश्रा उर्फ पिन्टू मिश्रा पुत्र लक्ष्मीकान्त मिश्रा निवासी ग्राम बरई हरख थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 47 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-149/25 धारा-8/20/29/60(3) एन0डी0पी0एस0 एक्ट व धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अभियुक्त मनीष कुमार मिश्रा उर्फ पिन्टू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0-73/20 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना होलागढ़ कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- मु0अ0सं0-149/25 धारा-8/20/29/60(3) एन0डी0पी0एस0 एक्ट व धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
अभियुक्त सत्यदेव मिश्रा उर्फ पिन्टू उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-
- मु0अ0सं0-183/19 धारा-8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट थाना हलिया जनपद मिर्जापुर ।
- मु0अ0सं0-15/22 धारा-3(1) उ0प्र0 गैंगस्टर एक्ट थाना हलिया जनपद मिर्जापुर ।
- मु0अ0सं0-149/25 धारा-8/20/29/60(3) एन0डी0पी0एस0 एक्ट व धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
बरामदगी विवरण-
- 103.50 कि0ग्रा0 अवैध गाँजा व 250 कि0ग्रा0 अवैध भांग
- महिन्द्रा स्कार्पियो वाहन सं0- UP70HC1698
- मारूती स्विफ्ट डिजायर वाहन सं0-UP32LF8616
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-
- प्र0नि0 अनिल कुमार मिश्र, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- प्र0नि0 अयनुद्दीन, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- उ0नि0 अतुल वर्मा, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
- उ0नि0 कुलदीप शर्मा, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- उ0नि0 पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- हे0का0 अरविन्द सिंह, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- हे0का0 आदिल हाशमी, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- हे0का0 दीपक कुमार, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- हे0का0 वेद प्रकाश दुबे, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- हे0का0 आलोक सिंह, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- हे0का0 सुनील राय, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- हे0का0 मकसूद आलम, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- का0 अमरपाल, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- का0 कृष्ण कुमार यादव, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- का0 दिलीप निषाद, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- का0 अभिषेक सिंह, ए0एन0टी0एफ0 यूनिट बाराबंकी ।
- म0का0 दीक्षा पारासर, थाना नवाबगंज कमिश्नरेट प्रयागराज ।
द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858