प्रयागराज :थाना मऊआइमा पुलिस टीम द्वारा 04 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ?

श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के कुशल नेतृत्व में गंगानगर जोन के थाना मऊआइमा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-96/2025 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 से सम्बन्धित 04 वांछित अभियुक्त 1. हनुमत सिंह उर्फ केदार पुत्र हरिशंकर सरोज निवासी ग्राम सकरामऊ बाग का पुरा थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज 2. शिवशंकर पुत्र अक्षय लाल निवासी ग्राम लोकापुर थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज 3. पिन्टू सरोज पुत्र स्व0 दारा सरोज निवासी ग्राम सराय भरतराय थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ 4.रंजीत कुमार पुत्र भरतलाल निवासी ग्राम सुजनीपुर थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना मऊआइमा पुलिस टीम द्वारा दिनांक-22.03.2025 को थाना मऊआइमा क्षेत्रान्तर्गत महरौड़ा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त अभियुक्तों के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित इंजनों के 08 हेड, 05 मध्य भाग, 02 तेल की टंकी, 01 छोटा इंजन का हेड, 01 एल्बों पाइप, 01 इंजन बाडी का ढक्कन, 01 साइलेंसर का उपरी भाग, 01 स्टेप्लाइजर व घटना में प्रयुक्त 01 ऑटो रिक्शा वाहन सं0-UP 72 BT 0385 बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा-317(2) भा0न्या0सं0 की बढ़ोत्तरी कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक-19/20.03.2025 की रात्रि को थाना मऊआइमा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मगनपुर में अज्ञात चोरों द्वारा खेत में लगे पम्पिंग सेट के इंजन खोलकर चोरी कर लिये गये थे, जिसके सम्बन्ध में थाना मऊआइमा पर मु0अ0सं0-96/2025 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 पंजीकृत किया गया था । जिसके सफल अनावरण हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया था ।

पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग मिलकर मऊआइमा/सोरांव/होलागढ़ आदि थाना क्षेत्रों से खेतों में एकान्त में लगे पम्पिंग सेटो की दिन में रेकी करते थे तथा रात्रि में हम सभी साथ मिलकर पम्पिंग सेटो पर लगे इंजनों से इंजन के सामानों को खोलकर चोरी कर लेते थे तथा उन्हें औने-पौने दामों पर बेच कर प्राप्त रूपयों को आपस में बांट लेते थे ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. हनुमत सिंह उर्फ केदार पुत्र हरिशंकर सरोज निवासी ग्राम सकरामऊ बाग का पुरा थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 24 वर्ष ।
  2. शिवशंकर पुत्र अक्षय लाल निवासी ग्राम लोकापुर थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 20 वर्ष ।
  3. पिन्टू सरोज पुत्र स्व0 दारा सरोज निवासी ग्राम सराय भरतराय थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 26 वर्ष ।
  4. रंजीत कुमार पुत्र भरतलाल निवासी ग्राम सुजनीपुर थाना सोरांव कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।

सम्बन्धित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-96/2025 धारा-303(2) भा0न्या0सं0 व बढ़ोत्तरी धारा-317(2) भा0न्या0सं0 थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण-

  • इंजनों के 08 हेड, 05 मध्य भाग, 02 तेल की टंकी, 01 छोटा इंजन का हेड, 01 एल्बों पाइप, 01 इंजन बाडी का ढक्कन, 01 साइलेंसर का उपरी भाग, 01 स्टेप्लाइजर
  • घटना में प्रयुक्त 01 ऑटो रिक्शा वाहन सं0-UP 72 BT 0385 ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 अनुराग शर्मा, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. उ0नि अमरेन्द्र सिंह, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. उ0नि0 कुंवर गौरव सिंह, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. का0 ओमप्रकाश सिंह, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. का0 अमरेश कुमार सिंह, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  6. का0 ज्ञानवेन्द्र प्रताप सिंह, थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858

Leave a Comment