प्रयागराज: थाना मऊआइमा पुलिस टीम द्वारा 02 अभियुक्त गिरफ्तार

श्रीमान् पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त फूलपुर के कुशल नेतृत्व में गंगानगर-जोन के थाना मऊआइमा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 03.02.2025 को 02 अभियुक्त 1. अफसर अली पुत्र रुकुम्मुद्दीन उर्फ मो0 शमीम निवासी पुरैला थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़ 2. मो0 फैजान पुत्र अनीश निवासी ग्राम सराय सुल्तान उर्फ पूरे मकदूम (किरांव) थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज को थाना मऊआइमा क्षेत्रान्तर्गत कस्बा मऊआइमा स्थित पशु चिकित्सालय के पास से 01 अवैध तमंचा .12 बोर व 02 कारतूस .12 बोर एवं 01 चोरी की कूटरचित नम्बर प्लेट लगाये हुए मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर वाहन सं0-UP 82 BA 2987 (कूटरचित) के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना मऊआइमा पर मु0अ0सं0-36/25 धारा-317(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  1. अफसर अली पुत्र रुकुम्मुद्दीन उर्फ मो0 शमीम निवासी पुरैला थाना देल्हूपुर जनपद प्रतापगढ़, उम्र करीब 23 वर्ष ।
  2. मो0 फैजान पुत्र अनीश निवासी ग्राम सराय सुल्तान उर्फ पूरे मकदूम (किरांव) थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज, उम्र करीब 19 वर्ष ।

पंजीकृत अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 36/25 धारा 317(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/ 340(2) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

बरामदगी का विवरण-

  1. 01 अवैध तमंचा .12 बोर व 02 कारतूस .12 बोर ।
  2. 01 चोरी की कूटरचित नम्बर प्लेट लगाये हुए मोटर साइकिल सुपर स्प्लेण्डर वाहन सं0-UP 82 BA 2987 (कूटरचित)

अभियुक्त अफसर अली उपरोक्त का आपराधिक इतिहास-

  1. मु0अ0सं0-36/25 धारा-317(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/ 340(2) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. मु0अ0सं0-31/2025 धारा-115(2)/352/351(3) भा0न्या0सं0 थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. मु0अ0सं0-22/25 धारा-115(2)/333/352/351(3) भा0न्या0सं0 थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. मु0अ0सं0-337/24 धारा-191(2)/115(2)/117(2) भा0न्या0सं0 थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

अभियुक्त मो0 फैजान उपरोक्त का आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0-36/25 धारा-317(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) भा0न्या0सं0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. मु0अ0सं0-31/2025 धारा-115(2)/352/351(3) भा0न्या0सं0 थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. मु0अ0सं0-22/25 धारा-115(2)/333/352/351(3) भा0न्या0सं0 थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. मु0अ0सं0-411/24 धारा-3/25 आर्म्स एक्ट थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. मु0अ0सं0-337/24 धारा-191(2)/115(2)/117(2) भा0न्या0सं0 थाना मऊआइमा कमिश्नरेट प्रयागराज ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-

  1. उ0नि0 धीरेन्द्र नाथ यादव, थाना मऊआइमा पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  2. उ0नि0 अनुराग शर्मा, थाना मऊआइमा पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  3. उ0नि0 अमरेन्द्र सिंह, थाना मऊआइमा पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  4. उ0नि0 आनन्द वर्मा, थाना मऊआइमा पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।
  5. का0 ओमप्रकाश सिंह, थाना मऊआइमा पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज ।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858