हरदोई :- जिले में एक अंधेर की गला रेट कर हत्या कर दी गई अंधेर घर के सामने जानवरों के पास सोया था घटना का गुरुवार सुबह तब पता चला जब छोटा भाई उसको देखने गया भाई को खून से लटपट अवस्था में अंधेर का सब चारपाई पर पड़ा मिला पुलिस ने सब पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हरदोई में हत्याकांड अंधेर की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी
