किसान भाईयों को राष्ट्रीय किसान दिवस की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाएं: सम्यक पार्टी

सम्यक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तपेंद्र प्रसाद ने राष्ट्रीय किसान दिवस पर देश के समस्त किसान भाइयों को शुभकामनायें दीं हैं.उन्होंने अपने फेसबुक टाइम लाइन पर लिखा है की किसान हमारे देश की रीढ़ हैं और उन्हें सशक्त बनाने से ही राष्ट्र सशक्त होगा।
दुर्भाग्य है कि देश का किसान आज अपनी समस्याओं और माँगो को लेकर भीषण ठंड में सड़क पर बैठा हुआ है और काफ़ी लंबा वक़्त गुज़र जाने के बाद भी केंद्र सरकार इनकी समस्याओं का कोई समाधान नहीं कर पा रही है।सरकार से सम्यक पार्टी की माँग है कि इनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाए और इसे राजनीति या अन्य चश्मे से न देखा जाए ।
किसान दिवस या राष्ट्रीय किसान दिवस 23 दिसंबर को पूरे देश में मनाया जाता है,क्योंकि वे भारत की रीढ़ हैं। भारत के पांचवें प्रधानमंत्री एवं किसान नेता चौधरी चरण सिंह जी की जयंती को सम्मानित करने के लिए यह दिन चुना गया। उनका जन्म 23 दिसंबर, 1902 को हुआ था।

गौरतलब है कि सम्यक पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी के रूप में विकसित हो रही है। जो जिसमें जातिवाद, वंशवाद, परिवारवाद, और व्यक्तिवाद की राजनीति बिल्कुल शुन्य है बल्कि पार्टी संगठन ही प्रमुख है। सम्यक पार्टी पूर्णतया लोकतांत्रिक पार्टी है। और पूरे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था लागू करने के लिए प्रयासरत है। सम्यक पार्टी का मिशन शोषित, दलित, पिछड़े, गरीब तबके के लोगों को बराबरी का हक दिलाना है। इस पार्टी में न जातिवाद है न वंशवाद है और न ही परिवारवाद है जो भी बन्धु मेहनत करके जिस पद पर आना चाहेगा उसे इस पार्टी में अवसर मिलेगा।