ग्राम पूरनपुर में युवाओं ने मातृ दिवस के शुभ अवसर पर एक सुंदर प्रतिभा दिखाते हुए ,निज निवास ग्राम पूरनपुर में घर-घर जाकर पौधा वितरण किया. और बताया कि पौधे लगाने से ऑक्सीजन की कमी को कई हद तक कम किया जा सकता है. और बताया की धरती पर जितने वृक्ष लगाये जाए उतना कम ही है!साथ ही साथ उन्होंने कहा की इस दुनिया मे माँ जन्म देती है तो प्रकृति हम लोगो को पालती है इसी लिए हमे प्रकृति को हमेसा सुंदर रखना है और सुद्रन बनाना है।।इस अवसर पर राहुल यादव , रोहित यादव, ब गाँव के अन्य युबाओ ने माता के पैर छू कर उन्हे एक एक पौधा दिया और उनके घर लगबाया ।
नोट÷ सभी युवा साथी अपने आसपास अधिक से अधिक वृक्ष लगाने की कोशिश करें.
रिपोर्ट अर्पित शर्मा ब्यूरो चीफ मैनपुरी