लखनऊ : डिप्टी कमिश्नर राज्यकर गाजियाबाद संजय सिंह की 16वीं मंजिल से गिरने से मृत्यु ।

सुप्रीम कोर्ट वर्क्स में तैनात थे, कुछ समय पहले खण्ड 2 गाज़ियाबाद का चार्ज मिला था । खण्ड में कार्यों को लेकर प्रशासनिक तनाव के कारण सुबह उन्होंने घर वालों से कहा कि मुझे बहुत तनाव हो रहा है आफिस की वजह से, फिर सीनियर को फोन किया कि मेरा चार्ज हटवा दीजिए, और फिर परेशान होकर फिर आत्महत्या कर ली ।बहुत अच्छे स्वभाव के व्यक्ति थे संजय सिंह ।। वह पूर्व कैबिनेट मंत्री मोती सिंह के रिश्तेदार थे ।परिवार व विभागीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं ।

Leave a Comment