जौनपुर: मियांपुर में समाजवादी पार्टी कार्यालय पर नेताजी माननीय धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव का 82 वा जन्मदिन जनसभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी जी की उपस्थिति में अपने यूथ के साथियों के साथ केक काटकर मनाया गया। जिलाध्यक्ष भानुप्रताप मौर्य के शब्दों में व्यक्ति की पहचान उसकी नीतियों , निर्णय, बेबाकी , कार्य और व्यवहार से होती है ।उन्होंने कहा कि मै नेता जी पर लिखी कई किताबो का अध्धयन किया हूं , समाजवादी बुलेटिन सहित अन्य पत्रिकाओं पर भी उल्लखित नेता जी से जुड़ी कई घटनाओं को देखा हूं । नेता जी हमेशा अपने नीतियों पर अडिग रहे , उन्होंने नीतियों से समझौता नहीं किया , उत्तर प्रदेश में किसानों के विकास के लिए सहकारिता , गन्ना मूल्य , चुंगी , नहर , लगान जैसे बहुत काम किए ।वंचित समाज के सशक्तिकरण के लिए फूलन देवी जैसी महिला को देश के सबसे बड़े सदन में भेज दिया । विश्व विद्यालय, महाविद्यालय में छात्रसंघ को मजबूत करके नौजवानों को राजनीतिक अवसर प्रदान किए । इस अवसर पर लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष भानु प्रताप मौर्य जी, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शिवजीत यादव जी मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर जी
जयप्रकाश यादव ,धर्मेंद्र यादव, रजनीश यादव, शिवम यादव, धीरज दुबे, मनीष चौहान, रवि शंकर प्रजापति, मनीष चौहान, विनय चौहान, रमेश मौर्य, शुभम मौर्य, सनी मौर्य,मनीष प्रसाद गौतम जी, धर्मेंद्र सोनकर , आसिफ खान , बड़ी बहन पूनम मौर्या , ऋषिकेश , रुपेश , संदीप सोनकर , आकाश सोनकर के साथ साथ समाजवादी पार्टी के अनेक सम्मानित लोग उपस्थित थे।