जौनपुर: आओ खेल खेलें का कार्यक्रम हुआ सम्पन्न

जौनपुर: आओ खेल खेलें का हुआ कार्यक्रम संपन्न खेतासराय। फुरकानिया हायर सेकेण्डरी स्कूल शाही तालाब के पास आजाद शिक्षा केन्द्र के संस्था प्रमुख निसार अहमद खान की अध्यक्षता में सात गाँव सोंधी, मैनुद्दीनपुर.,गोरारी, शाहापुर, मोहिउद्दीनपर,शेखपुर मंसूर अली, खेतासराय के 62 बच्चों के साथ आओ खेल खेलें कार्यक्रम इंस्टीट्यूट फॉर सोसल डेमोक्रेसी नयी दिल्ली के सौजन्य से निम्न कार्यक्रम किया गया। खेल कार्यक्रम कबड्डई लड़का, लड़की , स्लो साइकिल रेस लड़का, लड़की, रिंग थ्रो खेल ,खो खो खेल, गुब्बारा रेस खेल की शुरुआत में बच्चों ने प्रार्थना किया। जिसमें निसार खान द्वारा खेल की उपयोगिता तथा महत्व को बताते हुए कहा कि खेल से मानसिक स्वास्थ्य व शारीरिक विकास अच्छा रहता है ज्योतिका श्रीवास्तव, द्वारा बच्चों/युवाओं से कहा गया कि पिछले वर्ष भी कोरोना काल के बाद ऐसे ही खेल कार्यक्रम कराये गये थे जब बच्चे कोविड के भय से घर से बाहर नहीं निकलते थे तब खेल में प्रतिभग करने से उनका मनोबल बढ़ा और वे लोग घर से बाहर निकलने और खेलने लगे आफताब आलम ने बच्चों को आज के खेल के बारे में बताया कि खेल कितने प्रकार का और कैसे खेला जायेगा यह जानकारी दी गयी सुनील बिन्द,बीनू चौधरी, कुशाग्री के सहयोग से खेलाया गया.खेतासराय। फुरकानिया हायर सेकेण्डरी स्कूल शाही तालाब के पास आजाद शिक्षा केन्द्र के संस्था प्रमुख निसार अहमद खान की अध्यक्षता में सात गाँव सोंधी, मैनुद्दीनपुर.,गोरारी, शाहापुर, मोहिउद्दीनपर,शेखपुर मंसूर अली, खेतासराय के 62 बच्चों के साथ आओ खेल खेलें कार्यक्रम इंस्टीट्यूट फॉर सोसल डेमोक्रेसी नयी दिल्ली के सौजन्य से निम्न कार्यक्रम किया गया।
खेल कार्यक्रम कबड्डई लड़का, लड़की , स्लो साइकिल रेस लड़का, लड़की, रिंग थ्रो खेल ,खो खो खेल, गुब्बारा रेस खेल की शुरुआत में बच्चों ने प्रार्थना किया। जिसमें निसार खान द्वारा खेल की उपयोगिता तथा महत्व को बताते हुए कहा कि खेल से मानसिक स्वास्थ्य व शारीरिक विकास अच्छा रहता है
ज्योतिका श्रीवास्तव, द्वारा बच्चों/युवाओं से कहा गया कि पिछले वर्ष भी कोरोना काल के बाद ऐसे ही खेल कार्यक्रम कराये गये थे जब बच्चे कोविड के भय से घर से बाहर नहीं निकलते थे तब खेल में प्रतिभग करने से उनका मनोबल बढ़ा और वे लोग घर से बाहर निकलने और खेलने लगे आफताब आलम ने बच्चों को आज के खेल के बारे में बताया कि खेल कितने प्रकार का और कैसे खेला जायेगा यह जानकारी दी गयी सुनील बिन्द,बीनू चौधरी, कुशाग्री के सहयोग से खेलाया गया.