जौनपुर: छोटे से वार्ड में पंद्रह सफाई कर्मी,फिर भी बजबजाती मिली नालियां,चेयरमैन प्रतिनिधि ने जिम्मेदारो को लगाई जमकर फटकार


बता दे की कुर्चनपुर गांव के पत्रकार पंकज कुमार मौर्य ने अपने गांव की नाली और पानी की समस्या को लेकर चेयरमैन प्रतिनिधि डा रामसूरत मौर्य से गांव का निरीक्षण करने का आग्रह किया था।जब डा रामसूरत मौर्य गांव पहुंचे तो बजबजाती नालियों को देखकर तुरंत वार्ड के सफाई कर्मियों के ठेकेदार को बुलाया और गांव की बजबजाती नालियों को लेकर जमकर फटकार लगाई।उन्होंने पूछा कितने लोग है तुम्हारे पास तो जवाब मिला पंद्रह ,एक छोटे से वार्ड में पंद्रह सफाई कर्मी फिर भी नालिया कीचड़ और गाद से पटी पड़ी है ,पूर्व चेयरमैन के कार्यकाल की भाती नालियों से पन्नी निकलकर कोरम पूरा करना बंद करो,नालिया पूरी तरह साफ होनी चाहिए,अगर चार दिनों में नालिया साफ नहीं होती है तो तुम लोग घर बैठना।ग्रामीणों ने पानी समस्या को बताया तो उन्होंने जल्द ही एक और मिनी ट्यूबेल लगाने का वादा किया। गांव में मुख्य रूप से राधेश्याम मौर्य,साहब लाल मौर्य,राजेंद्र मौर्य,अशोक मौर्य,शोभनाथ बिंद,रमेश मौर्य,भानु मौर्य,अखिलेश मौर्य,विजय यादव,फिरोज अहमद,पप्पू वर्मा,मंटू मौर्य,अशोक भारती,कैलाश मौर्य,ओमप्रकाश मौर्य मुसई,पवन मौर्य,फूल चंद्र मौर्य,महेंद्र सोनकर,के साथ साथ अनेक लोग एवम गांव की अनेक महिलाए उपस्थित रही ।