प्रयागराज के ऐसे मतदाता जो सरकारी सेवा में कार्यरत हैं और चुनाव के छठवें चरण में निर्वाचन कार्य में लगे है, पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु अतिरिक्त फैसीलिटेशन सेन्टर की व्यवस्था की गयी।

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदान कार्मिको को पोस्टल बैलेट/ई०डी०सी०(इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) एवं अन्य जनपद मे तैनात जनपद भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत मतदान कार्मिको को पोस्टल बैलेट/ई०डी०सी०(इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट) एवं अन्य जनपद मे तैनात जनपद प्रयागराज के ऐसे मतदाता जो सरकारी सेवा में कार्यरत हैं और चुनाव के छठवें चरण में निर्वाचन कार्य में लगे है, को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान हेतु अतिरिक्त फैसीलिटेशन सेन्टर की व्यवस्था की गयी। लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 51-फूलपुर (समाविष्ट विधानसभा 254-फाफामऊ, 255-सोरांव (अ0जा0) 256-फूलपुर, 261-इलाहाबाद पश्चिम व 262-इलाहबाद उत्तर) एवं 78- भदोही आंशिक (समाविष्ट विधानसभा 257-प्रतापपुर व 258- हण्डिया) हेतु विशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एण्ड कालेज, 05 मिशन रोड, कटरा, प्रयागराज में एवं 52-इलाहाबाद (समाविष्ट विधानसभा 259- मेजा, 260-करछना, 263-इलाहाबाद दक्षिण, 264-बारा (अ0जा0) व 225-कोरांव (अ0जा0) हेतु मेरी लूकस गर्ल्स स्कूल एण्ड कालेज, 14 कचहरी रोड, पुराना कटरा, प्रयागराज में फैसीलिटेशन सेन्टर एवं अतिरिक्त फैसीलिटेशन सेन्टर की स्थापना की गयी है। यह केन्द्र दिनांक 14.05.2024 से 18.05.2024 तक प्रतिदिन पूर्वाहन् 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक चलेगा, जिसमें प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान कार्मिक निर्धारित काउण्टर पर जाकर जानकारी प्राप्त कर पोस्टल बैलेट/ई०डी०सी० के माध्यम से मतदान की सुविधा का लाभ उठा सकते है। प्रपत्र 12/12क सभी कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण हेतु ड्यूटी पत्र के साथ प्रेषित किया जा चुका है। प्रपत्र 12/12क में कार्मिक के मतदाता के सम्बन्ध में जानकारी यथा लोकसभा/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम एवं संख्या, मतदान केन्द्र का भाग संख्या एवं नाम तथा मतदाता संख्या अंकित कर हस्ताक्षर करना होता है। इस हेतु सभी कार्मिकों को फार्म-12/12क पूर्ण रूपेण भरकर अपने साथ ड्यूटी आदेश एवं फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र ( EPIC ) की छायाप्रति संलग्न कर फैसीलिटेशन सेन्टर पर जमा करना होगा तथा जमा करने के उपरान्त फैसीलिटेशन सेन्टर पर ही सम्बन्धित कार्मिंक के प्रपत्रों की जाँच कर नियमानुसार पोस्टल बैलेट उपलब्ध करा दिया जायेगा। सम्बन्धित कार्मिक द्वारा पोस्टल बैलेट प्राप्त करते हुए फैसीलिटेशन सेन्टर पर ही गोपनीय मतदान कर मत पेटिकाओं में अपना मत डालने की व्यवस्था की गयी है। ई०डी०सी० के माध्यम से मतदान करने वाले कार्मिकों को प्रपत्र-12क के अनुसार जहां पर पोलिंग पार्टी के प्रस्थान के समय सम्बन्धित लोकसभा के काउण्टर पर प्रस्थान स्थल पर ही उन्हें ई०डी०सी० प्राप्त कराया जायेगा, जिसके आधार पर वे मतदान के दिन अपनी तैनाती स्थल पर ही ई०वी०एम० से मतदान कर सकेंगे। उक्त के अतिरिक्त निर्वाचन ड्यूटी में लगे पुलिस कार्मिक, बस ड्राईवर कंडक्टर, स्वीपर एवं निर्वाचन कार्य में लगे अन्य कार्मिको को पोस्टल बैलेट के माध्यम से दिनांक 22, 23 मई, एवं 24 मई, 2024 को (पी-3 से पी-1) मतदान हेतु 51-फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 78 -भदोही (आंशिक) के लिए रूम नं0- 18, कोर्ट रूम आफ डिस्ट्रिक मजिस्टेªट, प्रयागराज तथा 52-इलाहाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए रूम नं0- 05, कोर्ट रूम आफ चीफ रेवेन्यू आफिसर, प्रयागराज में अतिरिक्त फैसीलिटेशन सेन्टर बनाया गया है। इस सुविधा का लाभ निर्वाचन कार्य में लगे समस्त कर्मचारी उक्त अभिलेखों के साथ प्रशिक्षण की अवधि में किसी भी तिथि को निर्धारित समयावधि में प्राप्त कर सकते हैं। कर्मचारियों से अनुरोध है कि प्रशिक्षण/निर्वाचन कार्य में कर्मचारी आते समय प्रपत्र-12/12क पूर्ण रूपेण भरकर अपने ड्यूटी आदेश तथा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र ( EPIC ) की फोटो प्रति अवश्य साथ लायें तथा अपने पहचान से सम्बन्धित चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र मूलरूप से लेकर फैसीलिटेशन सेन्टर पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।द दस्तक 24प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858
254-फाफामऊ, 255-सोरांव (अ0जा0) 256-फूलपुर, 261-इलाहाबाद पश्चिम व 262-इलाहबाद उत्तर) एवं 78- भदोही आंशिक (समाविष्ट विधानसभा 257-प्रतापपुर व 258- हण्डिया) हेतु विशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल एण्ड कालेज, 05 मिशन रोड, कटरा, प्रयागराज में एवं 52-इलाहाबाद (समाविष्ट विधानसभा 259- मेजा, 260-करछना, 263-इलाहाबाद दक्षिण, 264-बारा (अ0जा0) व 225-कोरांव (अ0जा0) हेतु मेरी लूकस गर्ल्स स्कूल एण्ड कालेज, 14 कचहरी रोड, पुराना कटरा, प्रयागराज में फैसीलिटेशन सेन्टर एवं अतिरिक्त फैसीलिटेशन सेन्टर की स्थापना की गयी है। यह केन्द्र दिनांक 14.05.2024 से 18.05.2024 तक प्रतिदिन पूर्वाहन् 10ः00 बजे से कार्य समाप्ति तक चलेगा, जिसमें प्रशिक्षण के उपरान्त मतदान कार्मिक निर्धारित काउण्टर पर जाकर जानकारी प्राप्त कर पोस्टल बैलेट/ई०डी०सी० के माध्यम से मतदान की सुविधा का लाभ उठा सकते है। प्रपत्र 12/12क सभी कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण हेतु ड्यूटी पत्र के साथ प्रेषित किया जा चुका है। प्रपत्र 12/12क में कार्मिक के मतदाता के सम्बन्ध में जानकारी यथा लोकसभा/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का नाम एवं संख्या, मतदान केन्द्र का भाग संख्या एवं नाम तथा मतदाता संख्या अंकित कर हस्ताक्षर करना होता है। इस हेतु सभी कार्मिकों को फार्म-12/12क पूर्ण रूपेण भरकर अपने साथ ड्यूटी आदेश एवं फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र ( EPIC ) की छायाप्रति संलग्न कर फैसीलिटेशन सेन्टर पर जमा करना होगा तथा जमा करने के उपरान्त फैसीलिटेशन सेन्टर पर ही सम्बन्धित कार्मिंक के प्रपत्रों की जाँच कर नियमानुसार पोस्टल बैलेट उपलब्ध करा दिया जायेगा। सम्बन्धित कार्मिक द्वारा पोस्टल बैलेट प्राप्त करते हुए फैसीलिटेशन सेन्टर पर ही गोपनीय मतदान कर मत पेटिकाओं में अपना मत डालने की व्यवस्था की गयी है। ई०डी०सी० के माध्यम से मतदान करने वाले कार्मिकों को प्रपत्र-12क के अनुसार जहां पर पोलिंग पार्टी के प्रस्थान के समय सम्बन्धित लोकसभा के काउण्टर पर प्रस्थान स्थल पर ही उन्हें ई०डी०सी० प्राप्त कराया जायेगा, जिसके आधार पर वे मतदान के दिन अपनी तैनाती स्थल पर ही ई०वी०एम० से मतदान कर सकेंगे। उक्त के अतिरिक्त निर्वाचन ड्यूटी में लगे पुलिस कार्मिक, बस ड्राईवर कंडक्टर, स्वीपर एवं निर्वाचन कार्य में लगे अन्य कार्मिको को पोस्टल बैलेट के माध्यम से दिनांक 22, 23 मई, एवं 24 मई, 2024 को (पी-3 से पी-1) मतदान हेतु 51-फूलपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र एवं 78 -भदोही (आंशिक) के लिए रूम नं0- 18, कोर्ट रूम आफ डिस्ट्रिक मजिस्टेट, प्रयागराज तथा 52-इलाहाबाद लोकसभा संसदीय क्षेत्र के लिए रूम नं0- 05, कोर्ट रूम आफ चीफ रेवेन्यू आफिसर, प्रयागराज में अतिरिक्त फैसीलिटेशन सेन्टर बनाया गया है। इस सुविधा का लाभ निर्वाचन कार्य में लगे समस्त कर्मचारी उक्त अभिलेखों के साथ प्रशिक्षण की अवधि में किसी भी तिथि को निर्धारित समयावधि में प्राप्त कर सकते हैं। कर्मचारियों से अनुरोध है कि प्रशिक्षण/निर्वाचन कार्य में कर्मचारी आते समय प्रपत्र-12/12क पूर्ण रूपेण भरकर अपने ड्यूटी आदेश तथा फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र ( EPIC ) की फोटो प्रति अवश्य साथ लायें तथा अपने पहचान से सम्बन्धित चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित पहचान पत्र में से कोई एक पहचान पत्र मूलरूप से लेकर फैसीलिटेशन सेन्टर पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

द दस्तक 24
प्रभारी पत्रकार तहसील कोरांव प्रयागराज उमाशंकर कुशवाहा 7571974858