इटावा :बबुआ ठाकुर ने किया नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता का स्वागत

प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बबुआ ठाकुर ने किया नवनियुक्त भाजपा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ अन्नू गुप्ता का भव्य स्वागत किया।वैभव वाटिका पर बबुआ ठाकुर ने अपनी टीम के साथ स्वागत समारोह का आयोजन किया।ढोल नगाड़ों की आवाज के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया।सभी मोहल्ला वासियों,राहगीरों व बस स्टैंड पर मिष्ठान वितरण किया।भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि सभी शिक्षक अपने पूर्ण मनोयोग से कार्य करते रहे उनकी हर समस्या का समाधान मेरे द्वारा किया जाएगा।शिक्षकों व सभी जनमानस के लिए मेरे घर के दरवाजे 24 घंटे खुले रहेंगे।जब चाहे मिलकर या फोन के द्वारा समस्या को बताया जा सकता है मै उनकी हर संभव समस्या का समाधान करूंगा।इस मौके पर विकास चौरसिया,आकाश त्रिपाठी,दीपक चौहान,अजय,अवधेश राठौर,अच्युत त्रिपाठी,निशांत चौहान,राहुल राजपूत,अनिरुद्ध दीक्षित,अमित चौहान इकबाल, अभिषेक वर्मा,जफर,राहुल चौहान,अनिल भदोरिया,प्रदीप सेंगर,उदयपाल राजावत समेत आधा सैकड़ा शिक्षक मौजूद रहे।

सवांददाता : माता प्रसाद