लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण का मतदान पूरा हो गया। इसी के साथ सत्ता के महासंग्राम में जनता की भूमिका पूरी हो गई। अब 23 मई का इंतजार है जब यह घोषित होगा कि अब सत्ता कौन संभालेगा। सातवें चरण का मतदान पूरा होने के साथ चुनाव आयोग ने सातवें चरण में जब्ती की रिपोर्ट जारी की है। इसमें यह जानकारी दी गई है कि सातवें चरण में कितनी नकदी और शराब आदि वस्तुएं जब्त की गईं। चुनाव आयोग की इस रिपोर्ट के मुताबिक सातवें चरण के दौरान 839 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। वहीं, आयोग ने 294.41 करोड़ रुपये कीमत की शराब भी जब्त की। इसके अलावा 1270.37 करोड़ कीमत के मादक पदार्थ और 986.76 करोड़ रुपये कीमत की बेशकीमती धातुएं जब्त कीं। इशके साथ ही 58.56 करोड़ रुपये कीमत की अन्य वस्तुएं आयोग ने जब्त कीं।
Election Commission seizure report for the 7th phase of general elections: Cash worth – Rs 839.03 crore, liquor worth – Rs 294.41 crore, Drugs/Narcotics worth – Rs 1270.37 crore, precious metals worth – Rs 986.76 crore, other items worth – Rs 58.56 crore. #LokSabhaElections2019 pic.twitter.com/88Z3tQWejQ
— ANI (@ANI) May 19, 2019