बाराबंकी: इंडिया यूथ आईकॉन के जिलाध्यक्ष बने रोहित चौधरी

बाराबंकी: जनपद के लखपेड़ाबाग निवासी रोहित चौधरी को बाराबंकी जनपद का इंडिया यूथ आईकान टीम का जिला अध्यक्ष बनाया गया।बताते चले इंडिया यूथ आईकान टीम द्वारा परेशान,गरीब असहयोग की हर संभव मदद की जाती है। इसी मुहिम को लैकर इंडिया यूथ आईकान टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितिक प्रताप सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश पाल ने रोहित चौधरी को बाराबंकी जनपद का जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया। इंडिया यूथ आईकान के प्रदेश सचिव शिवांश अग्रहरि ने रोहित चौधरी जी को अनन्त शुभकामनाएं देते हुए कहा आपसे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के विचार धारा को जन जन तक पहुचाने का कार्य करेंगे। साथ ही इंडिया यूथ आईकॉन टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितिक प्रताप सिंह व इंडिया यूथ आईकॉन टीम के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश पाल जी के विचारों को आगे बढ़ाने में अपने व अपने साथियों के द्वारा जन जन तक पहुचाने में सहयोग करेंगे। पत्रकार विकास वीर यादव सतीश यादव,अंकित,विपिन चौधरी,विकास सिंह,आकाश सिंह,आशीष सिंह,अमन सिंह,विपिन,नीरज,चंद्र प्रकाश चंदन आदि ने शुभकामनाएँ दी।

संवाददाता अंकित यादव*