एटा मेडिकल कॉलेज में ब्लड शाखा के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों को खबर कवरेज करने से रोका की अभद्रता


एटा । मेडिकल कॉलेज एटा ब्लड बैंक के निरीक्षण के लिए बाहर से आई टीम की जानकारी मिलने पत्रकार मेडिकल कॉलेज पहुंचे वहां अंकिता शर्मा ने जो कि ब्लड बैंक में एक सदस्य हैं। अंकिता शर्मा ने पत्रकारों के साथ अभद्रता करते हुए धक्का मारते हुए बाहर निकलो चीखने लगी पत्रकारों को भीड़ का हिस्सा समझती हैं। अंकिता शर्मा पहले भी कई बार अभद्रता कर चुकी हैं। अंकिता शर्मा अभद्रता करने की आदी हो चुकी हैं। ब्लड बैंक का दरवाजा बंद करके वार्षिक निरीक्षण होना अपनी खामियां छुपाने व जांच में गोलमाल (काले कारनामों) को छुपाना ही प्रतीत होता हैं। पत्रकारों से अभद्रता करने के विरोध में अंकिता शर्मा के विरुद्ध पत्रकारों ने एटा मेडिकल कॉलेज के गेट पर बैठ धरना प्रदर्शन किया शुरू।

https://shuru.page.link/oAtrm5VcBZvi1Dx38