इटावा पहुंचे अखिलेश यादव ने मोहन भागवत के बयान पर कहा- ये सब राजनीति से प्रेरित बयान हैं, ये भाजपा की अंडर ग्राउंड विचार धारा है,अगर RSS वाले मुख्यमंत्री योगी को एक भी फोन कर दें तो सारे सर्वे और सारे विवाद बंद हो जाएंगे। खुदाई भी रुक जाएगी। ये स्टेटमेंट राजनीतिक लाभ के लिए दिए जा रहे हैं। आरएसएस BJP की अंडरग्राउंड विचारधारा है। सम्भल में मंदिर मिलने पर सपा प्रमुख ने कहा- ये ऐसे ही खोदते रहेंगे और एक दिन खोदते-खोदते अपनी सरकार को खोद देंगे। ये मठ विधान पर चलने वाले लोग हैं। सरकार हटेगी तभी आवारा पशु हट पाएंगे। वन नेशन वन इलैक्शन वाले अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाए।