महोबा : आयुर्वेद चिकित्सक अनिल कुमार की कार्यप्रणाली से आम जन मानस में देखने को मिला उत्साह

महोबा (The Dastak 24 बासुदेव ), जिला महोबा के पालीटेक्निक परिसर में काफी समय से संचालित आयुर्वेद चिकित्सालय में काफी अच्छी दवाईओ से आम जन मानस का इलाज किया जाता है जिसमें मरीजों के द्वारा बताया गया कि आयुर्वेद डाक्टर श्री अनिल कुमार के द्वारा बहुत सी गंभीर – गम्भीर बीमारी का इलाज बहुत ही सुगमतापूर्वक किया जाता है जिसमें मरीजों के द्वारा यह भी बताया गया है कि चिकित्सक अनिल कुमार के द्वारा दबाओं का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है बिना किसी धनराशि या शुल्क के सभी सुविधाएं डाक्टर के द्वारा मुहैया कराई जाती है तथा मरीजों के द्वारा यह भी बताया गया है कि डाक्टर साहब के द्वारा समय का विशेष ध्यान दिया जाता है